Updated on: 27 August, 2025 09:31 AM IST | Mumbai
Samiullah Khan
मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग ने जेद्दा से आए यात्री से मोम में छिपाकर लाए गए 1.07 किलो सोने की धूल बरामद की, जिसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये है. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.
Pic/Special Arrangement by Samiullah Khan
सीमा शुल्क विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर एक यात्री से 1.02 करोड़ रुपये मूल्य का सोना ज़ब्त किया है. विभाग ने मंगलवार को जानकारी दी कि जेद्दा से आए इस यात्री के पास से 24 कैरेट सोने की धूल बरामद की गई, जिसे बेहद चतुराई से मोम के अंदर छिपाया गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अधिकारियों के मुताबिक, यह ज़ब्ती 25 अगस्त, 2025 को नियमित जाँच के दौरान हुई. यात्री के सामान और उसकी गतिविधियों पर संदेह होने पर जब तलाशी ली गई, तो उसके शरीर के अंदर छिपाकर लाया गया सोना बरामद हुआ. जांच में सामने आया कि आरोपी ने मोम में सोने की धूल को चार अलग-अलग टुकड़ों में लपेटकर छिपाया था. इन टुकड़ों का कुल शुद्ध वजन 1.075 किलोग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार मूल्य के अनुसार, इसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये आँकी गई है.
सीमा शुल्क विभाग ने कहा, “यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.” फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है.
सोने की तस्करी को रोकने के लिए सीमा शुल्क विभाग लगातार निगरानी और सख्त जाँच करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में सोना छिपाने के नए-नए तरीकों का इस्तेमाल तस्करों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कपड़ों, शरीर के अंगों और यहां तक कि खाने-पीने की वस्तुओं में छुपाकर सोना लाने की कोशिशें शामिल हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर यह ताज़ा कार्रवाई विभाग की सतर्कता और उन्नत तकनीक की बदौलत संभव हो पाई. अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी ढिलाई की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी और कड़े कदम उठाए जाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT