Updated on: 09 April, 2024 05:44 PM IST | mumbai
Ujwala Dharpawar
टिटवाला में रहने वाली 15 वर्षीय भूमिका प्रकाश वाघमारे पिछले 15 दिन से लापता है.
Bhumika Prakash Waghmare
Titwala News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के टिटवाला इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. टिटवाला में रहने वाली 15 वर्षीय भूमिका प्रकाश वाघमारे पिछले 15 दिन से लापता है. उक्त लड़की 10वीं की परीक्षा देने स्कूल गयी थी. आखिरी पेपर के बाद भूमिका टिटवाला स्थित अपने घर लौटी नहीं है. परिवार इस बार से बेहद परेशान है कि शांत रहने वाली भूमिका अचानक कहा गायब हो गई. मिड-डे ने जब भूमिका के पिता प्रकाश वाघमारे से बात की तब उन्होंने मिड-डे को बताया कि `वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. उसका आखिरी पेपर था. 26 मार्च को वह घर से हर रोज की तरह निकली थी. मेरी बेटी घर से निकलते समय परीक्षा से जुड़ा सामान लेकर निकाली थी. उसके अलावा घर से कुछ भी गायब नहीं है.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भूमिका के पिता प्रकाश वाघमारे ने जानकारी दी कि `वह बेहद शांत लड़की है. जब वह घर नहीं लौटी तो हमने परीक्षा स्थल से लेकर दोस्तों, रिश्तेदारों तक पूछताछ की. लेकिन भूमिका नहीं मिली. कुछ घंटों तक पूछताछ और इंतजार के बाद हमने टिटवाला पुलिस स्टेशन में इसकी शिकातय दर्ज कराई है. आज 15 दिन बीत चुके है, इसके बावजूद पुलिस अभी भी भूमिका पता नहीं लगा पाई है.`
लहुजी शक्ती सेना संघटना कोर कमिटी मुंबई प्रदेश अध्यक्ष बाळुभाऊ जाधव ने परिवार की तरफ से टिटवाला पुलिस अधिकारी रावसाहेब वाघ से बात की. इसमें पुलिस ने बताया कि `भूमिका जिस दिन लापता हुई उस दिन का CCTV हमने देखा है. इसके साथ ही उसकी सहेलियों से पूछताछ की है. लेकिन भूमिका ने किसी को नहीं बताया कि वह कहा जा रही है. भूमिका का स्वाभाव शांत होने के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया है. उसकी सहेली ने बताया कि उस दिन वह उनके साथ नहीं आई थी. हमने जब CCTV देखा तो पता चला कि वह टिटवाला स्टेशन गई थी. इसके बाद हमने कल्याण और ठाणे का CCTV चेक किया लेकिन वह कही नहीं दिखीं.`
पुलिस ने बताया कि `भूमिका के पास एक मोबाईल था, जिसके जानकारी उनके माता-पिता को नहीं थी. हमने उस नंबर के कॉल डिटेल्स भी देखें. हम भूमिका के टीचर और दोस्तों से मिले उन से पूछताछ की. सभी ने भूमिका के बारे में अच्छी बात कही है. उन सभी ने कहा कि वह बेहद शांत लड़की थी और बहुत कम खुलती-मिलती थी.` पुलिस ने बताया कि हमारी पूरी टीम इस केस की जांच कर रही है. अभी तक हम पुख्ता सबूत नहीं मिले है. जल्द ही हमारी टीम नतीजे पर पहुंचेंगे.`
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT