Updated on: 20 August, 2025 09:54 AM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
मुंबई में भारी बारिश के बीच मैसूर कॉलोनी गेट के पास मोनोरेल पटरी से उतर गई. हादसे पर शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने फडणवीस सरकार को घेरते हुए इसे प्रशासन की नाकामी बताया और कहा कि रेड अलर्ट के बावजूद कोई तैयारी नहीं की गई.
X/Pics, Aaditya Thackeray
मुंबई में लगातार जारी भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में जलभराव से नागरिक परेशान हैं. इसी बीच मंगलवार शाम को एक बड़ी घटना सामने आई, जब मैसूर कॉलोनी गेट के पास मुंबई मोनोरेल पटरी से उतर गई. हादसे का कारण ट्रेन पर क्षमता से अधिक भार और अचानक बिजली सप्लाई ठप होना बताया जा रहा है. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने मुंबई के बुनियादी ढाँचे की सुरक्षा और प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मोनोरेल हादसे के बाद शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने फडणवीस सरकार को सीधे कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “मोनोरेल हादसा मुंबई में प्रशासन की कमी का एक और उदाहरण है. आज सुबह हवाई अड्डे पर पानी भर गया और नए जलभराव वाले क्षेत्र सामने आए, खासकर उन जगहों पर जहाँ हाल ही में नए बुनियादी ढाँचे का निर्माण किया गया था. यह सोचने वाली बात है कि स्वयंभू ‘बुनियादी ढाँचे वाले’ नेता अब क्या कहेंगे.”
The monorail incident is just another example of absence of governance in Mumbai.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 19, 2025
The airport flooded up earlier today.
New flooding spots have emerged, especially near new “infrastructure”.
Wonder what will the self proclaimed “infra man” say… we have multiple of them…
ठाकरे ने आगे सवाल उठाया कि मौसम विभाग ने पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था, बावजूद इसके राज्य सरकार और स्थानीय एजेंसियाँ पूरी तरह लापरवाह रहीं. “मुंबई, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और वसई-विरार नगर निगमों ने किसी तरह की ठोस तैयारी नहीं की. नतीजा यह हुआ कि थोड़ी-सी बारिश ने भी शहर को घुटनों पर ला खड़ा किया,” ठाकरे ने लिखा.
शिवसेना (UBT) नेता ने अपने बयान में सरकार को “वोट चोरी आयोग द्वारा समर्थित” बताते हुए कहा कि यह वास्तव में जनता की नहीं, बल्कि सत्ता के लिए बनाई गई सरकार है. उनका आरोप है कि बुनियादी ढाँचे को लेकर किए जा रहे दावों का सच हर बारिश में सामने आ जाता है. हवाई अड्डे से लेकर मोनोरेल तक, हर जगह अव्यवस्था और लापरवाही साफ नज़र आती है.
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगे भी भारी वर्षा की चेतावनी दी है. ऐसे में यह हादसा केवल तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि तैयारियों और जवाबदेही की गंभीर कमी का परिणाम माना जा रहा है. विपक्ष के हमले और जनता की नाराज़गी ने एक बार फिर सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT