Updated on: 07 January, 2024 08:46 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
चॉल की दीवार गिरने से अकबर घायल हो गये. इसके बाद उन्हें अश्विनी आईएनएस अस्पताल ले जाया गया.
Representational Image
Mumbai News: मुंबई के कोलाबा में रविवार दोपहर एक चॉल की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अकबर के रूप में हुई. वह 38 वर्ष के थे. अधिकारियों ने बताया कि चॉल में परिसर की दीवार रविवार दोपहर करीब 2:48 बजे ढह गई. चॉल गज़ाली दरगाह, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3, कफ परेड, कोलाबा के पास स्थित है.चॉल की दीवार गिरने से अकबर घायल हो गये. इसके बाद उन्हें अश्विनी आईएनएस अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पिछले सप्ताह, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हो गए. मौके पर मौजूद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि यह दुर्घटना लहबोली गांव में हुई. एसएसपी ने कहा, जब दीवार गिरी तो वे ईंट भट्ठे पर काम कर रहे थे. एसपी (ग्रामीण) स्वप्न किशोर ने बताया कि पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने रूड़की के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जहां सभी घायलों को ले जाया गया.
उन्होंने बताया कि दीवार के मलबे में दबकर एक घोड़े की भी मौत हो गयी. जिला मजिस्ट्रेट धीरज सिंह गर्बियाल ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एसपी (ग्रामीण) ने कहा कि गांव में सानवी ईंट भट्टे पर मजदूर ईंट बनाने में व्यस्त थे, तभी दीवार उनके और कुछ मवेशियों पर गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर जिला आपदा प्रबंधन टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
मलबे में फंसे मजदूरों को अर्थमूवर की मदद से बाहर निकाला गया. पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. किशोर ने कहा, चार का इलाज चल रहा है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि तीन मजदूर लहबोली गांव के थे, एक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का और बाकी आसपास के गांवों के थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT