Updated on: 05 March, 2024 12:26 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) का निर्माण कार्य इगतपुरी तक पूरा हो चुका है. इस महामार्ग के जरिए अब मुंबई से नासिक और शिरडी के बीच की दूरी बहुत ही कम समय में पूरी कर सकेंगे.
समृद्धि महामार्ग.
समृद्धि महामार्ग (Samruddhi Mahamarg) का निर्माण कार्य इगतपुरी तक पूरा हो चुका है. इस महामार्ग के जरिए अब मुंबई से नासिक और शिरडी के बीच की दूरी बहुत ही कम समय में पूरी कर सकेंगे. इसके साथ ही कई बड़े वाहन चालकों को भी आसानी हो गई है. तीसरा फेज खुल जाने के बाद समृद्धि महामार्ग इगतपुर तक पहुंच गया है. महामार्ग के जरिए केवल डेढ़ से दो घंटे कम समय में ही मुंबई से शिरडी पहुंचा जा सकेगा. मुंबई से शिरडी पहुंचने में अब तक 7 से 8 घंटे का समय लगता था. अब यह समय कम होकर 5 घंटे हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सोमवार को समृद्धि महामार्ग यात्रियों के लिए खोल दिया गया. भरवीर से इगतपुरी के बीच 25 किमी मार्ग को वाहनों के लिए खोला गया है. मुंबई से नागपुर की दूरी को कम करने के लिए 701 किमी लंबे इस हाइवे को बनाया जा रहा है. इसमें अब तक 625 किमी मार्गों को वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
इसके लिए थर्ड फेज का उद्धघाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम करवाना चाहती है. हालांकि, लोकसभा चुनावों के चलते पीएम मोदी के पास समय कम होने से उनके लिए 25 किमी मार्ग को खोल दिया गया है. समृद्धि महामार्ग के जरिए पुराने हाइवे की दूरी केवल 200 मीटर बाकि रह गई है.
यात्रियों को नए हाइवे से वाकई यात्रा करने में आसानी होगी. यह वही हाइवे है जिसे जल्द बनाने का वादा नितिन गडकरी ने किया था. आपको बता दें कि इस हाइवे का निर्माण मुंबई से नागपुर के बीच 701 किमी. तक किया जा रहा है. 11 दिसंबर 2022 को नागपुर से शिरडी के बीच 520 किमी. हाइवे को खोला गया था. इसे पूरी तरह से जुलाई में खोले जाने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT