रोज़ाना हज़ारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन गड्ढों के कारण ट्रैफिक जाम आम हो चुका है. (Pics/Dhiraj Bhoi)
गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो वरिष्ठ नेता—महाराष्ट्र सरकार में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री और शहर के संरक्षक मंत्री आशीष शेलार तथा मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा—ने यह आश्वासन दिया था कि आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश उत्सव से पहले मुंबई की सड़कें गड्ढों से पूरी तरह मुक्त कर दी जाएंगी.
हालांकि, अंधेरी समेत कई इलाक़ों में अभी भी गड्ढों की भरमार दिखाई दे रही है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जे.पी. रोड के पास बनी स्थिति बेहद चिंताजनक है.
इसके अलावा, बाइक सवार और पैदल यात्रियों के लिए यह सड़क बेहद असुरक्षित हो गई है. कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि बीएमसी के दावों और ज़मीनी हकीकत में बड़ा अंतर है.
आशीष शेलार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को अब तक गड्ढों से जुड़ी लगभग 8,000 शिकायतें मिली हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गणेशोत्सव शुरू होने से पहले इन गड्ढों की मरम्मत पूरी कर ली जाए.
वहीं, बीएमसी का कहना है कि लगातार बारिश और कुछ इलाक़ों में जारी इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की वजह से सड़क सुधार कार्यों में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा है.
फिलहाल, अंधेरी (पश्चिम) के लोगों का कहना है कि उन्हें आश्वासन नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर ठोस काम चाहिए. त्योहारों के मौसम में बढ़ते ट्रैफिक और बारिश के बीच यदि गड्ढों को समय पर नहीं भरा गया, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
ADVERTISEMENT