इस मौके पर नए कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने से माहौल उत्साहपूर्ण रहा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनसे नेता अविनाश जाधव ने आगामी चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को सीधे आदेश दिए. उन्होंने कहा कि, “आने वाला समय चुनावों का है. पालघर जिला परिषद, पंचायत समिति और ख़ासकर वसई-विरार नगर निगम चुनावों के लिए मनसे पूरी तरह तैयार है.”
इसी तरह, वसई-विरार शहर अध्यक्ष प्रवीण भोईर ने भी अपने भाषण में पार्टी की ताकत दिखाने का संकल्प लिया.
उन्होंने कहा कि, “मनसे आने वाले सभी चुनावों में अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करेगी और विरोधियों को करारा झटका देगी.”
भोईर ने इस अवसर पर यह भी संकेत दिया कि वह जल्द ही किसी बड़ी पार्टी में शामिल होकर स्थानीय राजनीति में बड़ा धमाका करेंगे.
इस पार्टी प्रवेश से वसई-विरार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. चुनाव की घोषणा से पहले ही मनसे ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कराकर अन्य दलों के लिए चुनौती खड़ी कर दी है.
माना जा रहा है कि इस आक्रामक शुरुआत के बाद आगामी नगर निगम चुनाव काफी कड़े और रोमांचक साबित होंगे.
ADVERTISEMENT