घटना 27 अप्रैल 2025 को तड़के 2:31 बजे के आसपास सामने आई. आग लगने की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया. (Pics / Shadab Khan)
आग कैसर-ए-हिंद बिल्डिंग में लगी थी, जो कि ग्रांड होटल के पास करीमभॉय रोड, फोर्ट क्षेत्र में स्थित है.
मिली जानकारी के अनुसार, आग बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर, ऊपरी चार मंजिलों और अटारी मंजिल पर फैल गई थी. मुख्य रूप से कार्यालयों में रखे लकड़ी के फर्नीचर, दस्तावेज़ और अन्य सामग्री आग की चपेट में आए.
चौथी मंजिल पर धुएं का अत्यधिक जमाव हो गया था, जिससे फायर फाइटिंग में बाधा उत्पन्न हुई. आम रास्तों और बालकनी में रखे फर्नीचर के कारण राहत कार्य में अतिरिक्त कठिनाइयां आईं. वेंटिलेशन के लिए इमारत की खिड़कियों के शीशे तोड़ने पड़े.
मुंबई फायर ब्रिगेड ने शुरुआत में 2:46 बजे आग को लेवल-I की श्रेणी में रखा. बाद में आग की गंभीरता को देखते हुए 3:30 बजे इसे लेवल-II और फिर 4:17 बजे लेवल-III घोषित कर दिया गया.
राहत कार्य में 12 फायर इंजन, 7 जंबो टैंकर, 2 एडवांस्ड वॉटर टैंकर टेंडर, 1 एरियल लैडर प्लेटफॉर्म, 1 टर्नटेबल लैडर, 2 ब्रेथिंग एपरेटस वैन, 1 कंट्रोल पोस्ट, 1 रेस्क्यू वैन, और 108 एम्बुलेंस सहित कई संसाधन तैनात किए गए.
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि करीब 11:47 बजे तक सभी ओर से आग को नियंत्रित कर लिया गया था.
घटना स्थल पर सीनियर अधिकारियों सहित सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) भी मौजूद थे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे.
सौभाग्य से, इस हादसे में किसी के घायल होने या जानमाल के बड़े नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, ईडी कार्यालय में हुए दस्तावेज़ी नुकसान का आकलन अभी जारी है. आग लगने के कारणों की जांच भी प्रारंभ कर दी गई है.
ADVERTISEMENT