तेज बारिश के कारण सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे दोपहिया वाहन बार-बार बंद हो रहे थे. कारें और ऑटो रिक्शा भी पानी में रुकते नजर आए. (Pics / Satej Shinde)
जोरदार बारिश के कारण पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुदास कामत चौक और स्वामी विवेकानंद रोड पर जलनिकासी की व्यवस्था बेहद कमजोर है, जिसकी वजह से हर साल बारिश के मौसम में यह इलाका पानी-पानी हो जाता है.
ट्रैफिक पुलिस और बीएमसी की टीमें मौके पर मौजूद थीं, लेकिन बारिश के कारण सुविधा देने में उन्हें भी परेशानी हो रही हैं.
मौसम विभाग ने पहले ही मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.
ऐसे में अंधेरी सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या और बढ़ने की आशंका है.
ADVERTISEMENT