Updated on: 03 August, 2025 05:18 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने मोदी सरकार पर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर निशाना साधा, सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार पाकिस्तान के साथ खेल को लेकर चुप है, जबकि आतंकवादी हमलों और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर कठोर बयान देती है.
X/Pics, Aaditya Thackeray
शिवसेना (UBT) के नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर भारत सरकार की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए. ठाकरे ने लिखा, "लगता है ब्लॉकबस्टर मैच होने वाला है, और भारत सरकार इस पर एक शब्द भी नहीं बोलती. कितनी शर्म की बात है!"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
देखें लेटेस्ट पोस्ट-
Blockbuster Fixture it seems.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 3, 2025
And the Government of India doesn’t say a word on it. What a shame!
After the Pahalgham attack, and the government sending delegations across the world to apparently call out pak and pak based terrorism, the Government isn’t willing to tell the… pic.twitter.com/xxoamxxh2o
आदित्य ठाकरे ने पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान आधारित आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को याद दिलाया. उन्होंने कहा, "पहलगाम हमले के बाद, सरकार ने दुनियाभर में प्रतिनिधिमंडल भेजकर पाकिस्तान और पाकिस्तान आधारित आतंकवाद की निंदा की. फिर भी सरकार @BCCI को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने से रोकने के लिए तैयार नहीं है." ठाकरे ने यह भी कहा, "आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले सैनिकों और नागरिकों की जान पर पैसा और मनोरंजन भारी पड़ रहा है."
आदित्य ठाकरे ने संसद में उठाए गए इस सवाल का जिक्र किया, जिसमें सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से पूछा था, "आतंकवाद के घरेलू मैदान पर किसी देश को अलग-थलग करने से ज़्यादा क्रिकेट क्यों ज़रूरी है?" उन्होंने आगे कहा, "यह सचमुच भारत की भावनाओं का मज़ाक है कि @BCCI पाकिस्तान के साथ खेलना पसंद करता है, और भारत सरकार चुप बैठी हुई है."
शिवसेना नेता ने भाजपा पर भी आरोप लगाया कि वह पाकिस्तान का नाम सिर्फ चुनावों में ही इस्तेमाल करती है. "यह लगता है, भाजपा पाकिस्तान का इस्तेमाल केवल चुनावों में करेगी, वरना तमाम आतंकी हमलों के बावजूद क्रिकेट चलता ही रहेगा!" ठाकरे ने कहा, "भारत सरकार का मित्रता दिवस संदेश यही है: सच्ची दोस्ती ऐसी ही होनी चाहिए... समर्पित और एकतरफा - वे निर्दोष भारतीयों पर हमला कर सकते हैं, लेकिन हम उनके साथ क्रिकेट खेलेंगे, क्योंकि हम चुनावों में उनके नाम का इस्तेमाल हमेशा कर सकते हैं."
आदित्य ठाकरे ने अपनी बात को मजबूत करते हुए मोदी सरकार और @BCCI से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की. उनका कहना था कि यह भारतीय जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सरकार को अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT