Updated on: 07 May, 2025 09:03 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किये.
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान के अंदर कई आतंकवादी शिविरों पर भीषण हमले किए. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकवादी शिविरों पर मिसाइल हमले किये. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. इस कार्रवाई के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री मोदी की तीन देशों की यात्रा भी फिलहाल रद्द कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद जारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन देशों - नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड - की यात्रा फिलहाल रद्द कर दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी को इन तीन यूरोपीय देशों में कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता और बैठकों में भाग लेना था. अभी तक पीएम मोदी की विदेश यात्रा रद्द करने का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण समय को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
भारतीय सेना जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बना रही थी, तब पीएम मोदी भी लगातार इस ऑपरेशन पर नजर रखे हुए थे. इन हमलों में तीनों सेनाओं - भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना - की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया. भारत द्वारा सभी 9 स्थानों पर किया गया हमला सटीक और सफल रहा.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने साफ कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन को यह नाम खुद पीएम मोदी ने दिया था. सेना ने भी पीएम मोदी के इस सुझाव को स्वीकार कर लिया. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. कैबिनेट मंत्रियों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया और सशस्त्र बलों के सफल प्रबंधन के लिए उनकी प्रशंसा की.
केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ मजबूती से खड़ा है. सीमा पार से घुसपैठ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकवादी ठिकानों और शिविरों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले को सीमापार आतंकवाद के खिलाफ एक कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है.
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने एक ऐतिहासिक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए किया गया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. प्रधानमंत्री मोदी ने रातभर जारी ऑपरेशन पर कड़ी नजर रखी. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन स्थानों पर हमला किया जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT