Updated on: 24 April, 2025 08:52 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अब उसकी रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग की जा रही है. घटना फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर हुई.
प्रतीकात्मक छवि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब हो गए हैं. तनावपूर्ण माहौल के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को हिरासत में ले लिया है. अब उसकी रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग की जा रही है. घटना फिरोजपुर में भारत-पाक सीमा पर हुई. बुधवार को फिरोजपुर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान में घुस गया. जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. जवान कंटीली तार के दूसरी तरफ नो-मैन्स लैंड में फसल काट रहे किसानों पर नजर रख रहा था. इसी दौरान भारतीय जवान गलती से सीमा पार कर गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में लिया. जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी. जीरो लाइन से पहले इस क्षेत्र में किसानों को विशेष अनुमति लेकर खेती करने की इजाजत है. फसलों की बुआई और कटाई के दौरान उनके साथ बीएसएफ के जवान तैनात रहते हैं. इन्हें किसान गार्ड भी कहा जाता है. कंटीली तारें जीरो लाइन से काफी आगे तक लगी हुई हैं. जीरो लाइन पर सिर्फ खंभे ही लगाए गए हैं.
पाकिस्तान ने इसके आगे कंटीली तारें नहीं लगाई हैं. इसके चलते जवान गलती से जीरो लाइन पार कर गया और गर्मी के कारण पाकिस्तानी सीमा में एक पेड़ की छांव में बैठ गया. इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स जललोक स्थित बीएसएफ चेक पोस्ट पर पहुंच गए और बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर उसके हथियार जब्त कर लिए. सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी सीमा पर पहुंच गए. जवान की रिहाई के लिए रात तक सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ अधिकारियों के बीच फ्लैग मीटिंग चलती रही. सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की बटालियन-24 श्रीनगर से ममदोट शिफ्ट हो गई है. बुधवार सुबह किसान कंबाइन हार्वेस्टर लेकर बाड़ पर लगे गेट नंबर-208/1 से खेत से गेहूं काटने गए थे.
किसानों पर नजर रखने के लिए उनके साथ बीएसएफ के दो जवान भी गए थे. इस बीच जवान गलती से सीमा पार कर गया. बीएसएफ की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फ्लैग मीटिंग चल रही है. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों की सेनाओं के बीच `फ्लैग मीटिंग` हो रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT