Updated on: 31 March, 2025 06:06 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रेड रोड पर कलकत्ता खिलाफत समिति द्वारा आयोजित ईद समारोह में बोलते हुए बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू धर्म को खराब करने का आरोप लगाया.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोथाबारी हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोथाबारी में हिंसा का दोष विपक्ष पर मढ़ते हुए अपने हाथ साफ कर लिए हैं. हालांकि ममता यहीं नहीं रुकी उन्होंने भाजपा और लेफ्ट पार्टी पर निशाना साधने के साथ-साथ हिंदू धर्म पर ऐसी टिप्पणी की है जिसने नए राजनीतिक बवाल को काफी मसाला दे दिया है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रेड रोड पर कलकत्ता खिलाफत समिति द्वारा आयोजित ईद समारोह में बोलते हुए बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक लाभ के लिए हिंदू धर्म को खराब करने का आरोप लगाया. वो यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने अपने संबोधन में `गंदा धर्म` शब्द इस्तेमाल कर हंगामे को और हवा दे दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा हिंदू धर्म को `गंदा धर्म` (अशुद्ध धर्म) बना रही है," उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोतीभरी में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद विपक्षी दलों की आलोचना की.
ईद-उल-फितर के अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार "दंगों" को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने राज्य में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि "लाल" और "गेरुआ" ने हाथ मिला लिया है. हम धर्मनिरपेक्ष हैं. नवरात्रि चल रही है, मैं इसके लिए भी शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन हम नहीं चाहते कि दंगे हों. आम लोग ऐसी चीजों में शामिल नहीं होते, केवल राजनीतिक दल ही ऐसा करते हैं. यह शर्म की बात है. पहले `लाल` पार्टी धर्मनिरपेक्षता के बारे में बयान देती थी. आज `लाल` और `गेरुआ` एक हो गए हैं. हम अकेले लड़ेंगे. हम सभी धर्मों के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं...बहुसंख्यकों का कर्तव्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करना है और अल्पसंख्यकों का कर्तव्य बहुसंख्यकों के साथ रहना है."
ममता बनर्जी की यह टिप्पणी मोथाबारी इलाके में हुई हिंसा के बाद आई है, जिसमें हिंदुओं पर हमले की खबरें हैं. 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 27 मार्च को हुई झड़पों के बाद तीन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था जावेद शमीम ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एडीजी जावेद शमीम ने कहा, "मोथाबारी में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. अब तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं और इस मामले में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है... जल्द ही स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी. आज क्षेत्र में कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है." इससे पहले, भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर राज्य की कानून व्यवस्था पर नियंत्रण खो देने का आरोप लगाया था.
उन्होंने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर लगातार हमले जारी हैं. हिंदू धार्मिक आयोजनों, संपत्तियों और व्यक्तियों को मुस्लिम भीड़ द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. आज दो बड़ी घटनाएं हुईं- एक मुर्शिदाबाद जिले के नौदा में और दूसरी पूर्व मेदिनीपुर जिले के दक्षिण बरबरिया गांव में. मालदा जिले के मोथाबारी में हुई हिंसा की तरह ही मुर्शिदाबाद के नौदा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत झाउबोना और त्रिमोहानी बाजार में एक बार फिर हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों में तोड़फोड़ की गई. जिहादी भीड़ ने दिनदहाड़े आतंक मचाया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही...ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को एक खतरनाक बदलाव की ओर धकेल रही हैं- जो बांग्लादेश के अतीत को दर्शाता है. भाजपा उन्हें सफल नहीं होने देगी."
ADVERTISEMENT