Updated on: 18 October, 2024 07:08 PM IST | Mumbai
Ujwala Dharpawar
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा खुलासा किया कि 1988-91 के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार की दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात हुई थी.
X/Pics, Prakash Ambedkar
Prakash Ambedkar big claim Sharad Pawar: मुंबई में शुक्रवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रकाश अंबेडकर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 1988-91 के दौरान जब शरद पवार मुख्यमंत्री थे तो उनकी एक यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई थी. अंबेडकर ने कहा कि शरद पवार 1988-91 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. उनमें से एक लंदन की यात्रा थी. वहां से वे कैलिफोर्निया चले गये. वे वहां दो दिन रुके. वे किससे मिले? उन्हें इसका खुलासा करना चाहिए. शरद पवार कैलिफोर्निया से लंदन वापस आये. दो दिन लंदन में रुके. वहां से वह दुबई गया और दुबई में एयरपोर्ट पर उसकी मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई. वहां उन्हें सोने का हार दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1988-91 के दौरान शरद पवार मुख्यमंत्री थे. इसलिए वे केंद्र सरकार की अनुमति के बिना दौरे पर नहीं जा सकते. क्या तब केंद्र सरकार ने उन्हें कैलिफोर्निया में बैठक में शामिल होने की अनुमति दी थी? अगर शरद पवार को उस वक्त केंद्र सरकार ने इजाजत दी थी तो क्या उन्हें दुबई जाकर दाऊद इब्राहिम से मिलने की इजाजत दी गई थी? और क्या उन बैठकों की सूचना केंद्र सरकार को दी गई? सलाह. अम्बेडकर ने भाग लिया.
शरद पवार दुबईमध्ये दाऊदला भेटले
— Vanchit Bahujan Aaghadi (@VBAforIndia) October 18, 2024
: ॲड. @Prksh_Ambedkar
राष्ट्रीय अध्यक्ष, वंचित बहुजन आघाडी#VoteForGasCylinder #VoteForVBA pic.twitter.com/62rOa3rkuB
डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर ने 1954 में बताया था कि चीन विस्तारवादी है. अगर हम अपनी सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं तो चीन हम पर हमला कर सकता है.` केंद्र सरकार ने बाबा साहेब की इस बात को नहीं माना. अम्बेडकर ने यह भी कहा था कि आज हम सब इसका परिणाम देख रहे हैं. एक तरफ अमेरिका, कनाडा और भारत के बीच अंदरूनी खींचतान चल रही है. दूसरी ओर, अंबेडकर ने यह भी संदेह जताया कि आने वाले समय में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ेगा. फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ऐसी स्थिति है जहां हमारी केंद्र सरकार अंदर से इजराइल के साथ है और बाहर से फिलिस्तीन के साथ है.
आज भारत की स्थिति 1990-2000 जैसी दिखती है. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि बीच-बीच में बम धमाके हो रहे थे, ऐसा लग रहा है कि कुछ दिनों से फिर से किसी की गोलीबारी शुरू हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या भी इसी वजह से की गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT