Updated on: 04 April, 2024 09:15 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में खेती की जमीन है.
राहुल गांधी.
Rahul Gandhi Income: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केरल के वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन के साथ दाखिल अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली में खेती की जमीन है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
करोड़ों के मालिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi Income) के बैंक अकाउंट में सिर्फ 55 हजार रुपये ही हैं. कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी को 1 करोड़ से ज्यादा की आय हुई.
करोड़ों की है जमीन
उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है. उनके नाम से दो बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए हैं. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में उनकी दो जमीनें हैं. एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये और दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये हैं. इसमें उनकी बहन प्रियंका का भी 50 प्रतिशत का हिस्सा है. जमीनें 2.346 और 1.432 एकड़ हैं.
फंड्स में भी किया है निवेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं. यह 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं. इसके अलावा उनके पास कई कंपनियों के 4,33,60,519 रुपये के शेयर हैं. हलफनामें में दी जानकारी के अनुसार 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुएल फंड्स भी उनके पास हैं. उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये निवेश किया है. (Rahul Gandhi Income)
कुल मिलाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शेयर बाजार में निवेश, म्यूचुअल फंड और बैंक जमा सहित अपनी कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. उनके पास 4.2 लाख की ज्वैलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है. (Rahul Gandhi Income)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT