ब्रेकिंग न्यूज़
होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > राहुल-सोनिया गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैंक खाते फ्रीज पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, `लोकतंत्र नहीं बचा...`

राहुल-सोनिया गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैंक खाते फ्रीज पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, `लोकतंत्र नहीं बचा...`

Updated on: 21 March, 2024 12:51 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

`दुर्भाग्य से जो पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जो चुनावी चंदा के बारे में जो तथ्य निकल कर सामने आये वो बहुत ही चिंताजनक हैं.`

 खड़गे ने बताया कि इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर IT की कार्रवाई करने के साथ ही बीजेपी सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है.

खड़गे ने बताया कि इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर IT की कार्रवाई करने के साथ ही बीजेपी सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है.

Congress Bank accounts frozen: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रेस ने दिल्ली में एक  कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान खड़गे ने बताया कि इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर IT की कार्रवाई करने के साथ ही बीजेपी सरकार फ्री और फेयर चुनाव की बात करती है. इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर अपनी बात संक्षिप्त में रखी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, `18वीं लोक सभा के आम चुनाव की घोषणा हो चुकी है. देश का हरेक नागरिक इसमें भाग लेने के लिए उत्सुक है.भारत पूरी दुनिया में अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और अर्दर्शों के लिये जाना जाता रहा है. किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है- essential होता है। साथ ही यह भी आवश्यक होता है कि सभी राजनीतिक दल के लिए समान Level Playing Field हो। सभी दलों के पास समान रूप से संसाधन हो.`

खड़गे ने आगे लिखा, `ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका resources पर monopoly हो. ये नहीं कि उनका मीडिया पर एकाधिकार हो. ये नहीं कि सत्ताधारी दल का सांविधानिक तथा न्यायिक संस्थाओं जैसे- IT, ED, Election Commission पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष नियंत्रण हो. दुर्भाग्य से जो पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जो Electoral Bond - चुनावी चंदा Bond के बारे में जो तथ्य निकल कर सामने आये वो बहुत ही चिंताजनक हैं. क्योंकि इससे हमारे देश के छवि को ठेस पहुंची है. हमारे देश ने पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की जो छवि बनायी थी उस पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.`



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे लिखा, `सुप्रीम कोर्ट ने जिस चुनावी चंदा बांड को illegal और unconstitutional कहा, उस स्कीम के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने 6 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा अपने अकाउंट में भर लिया. दूसरी तरफ साजिशन मुख्य विपक्षी दल का बैंक आकउंट फ्रीज कर दिया ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं, यह सत्ताधारी दल द्वारा एक खतरनाक खेल खेला गया है. इसके दूरगामी प्रभाव होंगे. पर ये स्पष्ट है कि इस तरीके से किसी राजनीतिक दल को असहाय बना कर चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करना फ्री औरफेयर इलेक्शन कभी नहीं कहा जा सकता. देश की जनता- एक आम नागरिक ये देख सकता है कि BJP ने चुनावी चंदा बांड से 56% पैसे हथियाए हैं वहीं कांग्रेस को मात्र 11% ही मिले हैं. ये वो पैसे हैं जो Bond से BJP ने लिये हैं. इसके अलावा जो कॅश में इनके पास आता होगा उसका तो कोई अकाउंट ही नहीं है. आप इनके खर्चे देखें. हर तरफ इनका advertisement लगा हैं.रोज अख़बार, TV, Radio, Internet, करोड़ों रुपये की बड़ी बड़ी रैलियां, roadshow हो रहे हैं. देश के हर ज़िले में 5 Star BJP ऑफिस बने हैं. कहां से पैसे आये? क्या ये बिना पैसे के हो रहे हैं?`



खड़गे कहा, `मैं कहना नहीं चाहता कि BJP ने किस तरीक़े से कंपनियों से ये पैसे लिये हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट तथ्यों की जांच कर रहा है. हमें उम्मीद है कि सच्चाई बहुत जल्द हम सब के सामने आयेगी. देश के सांविधानिक संस्थाओं से अपील करता हूं कि अगर वो फ्री और फेयर इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बग़ैर किसी रोक -टोक के Bank Accounts को इस्तेमाल करने दें. जो इनकम टैक्स का क्लेम है वो कोर्ट के निर्णय के अनुसार सेटल हो जाएगा. राजनीतिक दल टैक्स नहीं देते, बीजेपी ने कभी नहीं दिया, इसके बाद भी अगर हमसे यह मांगा जा रहा है, तो हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतज़ार करेंगे. परंतु 18 वीं लोक सभा का चुनाव दुबारा नहीं होगा, इस लिये Level playing Field बने रहने के लिए ये बाधक है कि हमारे accounts को तुरंत डेफ्रीजे किया जाए.`

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK