होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > फोटो > Photos: राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नायगाव के नवकार में उत्साह का माहौल
Photos: राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नायगाव के नवकार में उत्साह का माहौल
Share :
Ram Mandir News: 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. मोदी सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अयोध्या में कई तरह के इंतजाम किए गए है. अयोध्या की तरह मुंबई में भी कई जगहों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं. हम आपके लिए नायगाव से कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं.
Updated on : 21 January, 2024 03:36 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
नायगाव में स्थित नवकार सिटी फेज 1 गार्डन के रहवासी ने हर्षोल्लास के साथ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाते दिखाई दिए.
Share:
आयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण नागर शैली में हुआ है और इसमें 3 मंजिलें शामिल होंगी. मंदिर का कुल परिसर 57 एकड़ का होगा.
Share:
रविवार सुबह से ही नवकार सिटी फेज 1 गार्डन में रह रहे राम भक्तों के लिए विशेष आयोजन किया गया हैं.
Share:
सुबह भजन के साथ भगवान राम की आरधना की गई.
Share:
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खास मौके पर एक रैली का भी आयोजन किया गया था.
Share:
इस दौरान भगवान राम, सीता मां, लक्ष्मण और हनुमान के गेटअप में कुछ बच्चे दिखाई दिए.
Share:
नवकार सिटी फेज 1 गार्डन में रह रहे निवासियों ने इस समारोह के साथ मौहोल को राममय कर दिया.
Share:
बता दें, 22 जनवरी को आयोध्या में दोपहर 12:29:08 से लेकर 12:30:32 बजे तक, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK