रामलला का आयोध्या में औषधीय जलों से हुआ अभिषेक. (फोटो एक्स/राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र)
वर्षों से टेंट में रहे रामलला आज अपनी ही नगरी में भव्य मंदिर में विराजेंगे.
अयोध्या में वर्षों बाद बने राम मंदिर की सुंदरता देखकर हर एक राम भक्त का मन प्रफुल्लित जरूर होने वाला है.
राम मंदिर के साथ ही पूरी अयोध्या नगरी को फूलों से सजाया गया है.
राम भक्त अपनी अपनी आस्था और श्रद्धा से खुशियां मना रहे हैं.
अयोध्या राम मंदिर की भव्य सजावट भाव विभोर कर देने वाली है.
अयोध्या में तैयार हुआ श्री राम का भव्य मंदिर रात के उजाले में भी बहुत आकर्षक प्रतीत हो रहा था.
मंदिर प्रांगण में हुआ श्री रामलला का अभिषेक.
श्री रामलला सरकार प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन हुआ.
114 कलशों के औषधीयुक्त विभिन्न जलों से अभिषेक किया गया.
अयोध्या नगरी में सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं. इसके लिए महिलाएं पारंपरिक परिधानों में दिखीं.
ADVERTISEMENT