अधिकारी ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इमारत से 11 नवजात शिशुओं को बचाया गया. डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक, अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि गैर कानूनी तौर पर ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जाते थे, जिसके चलते ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया.