फोटो सौजन्य: स्पेशल अरेंजमेंट
जीत और दिवा के मिलन को `एक उद्देश्यपूर्ण शादी` कहा गया और यह महज एक जश्न से कहीं बढ़कर था.
गौतम अडानी ने कहा था कि यह शादी दो दिलों और दो परिवारों का मिलन है और यह करीबी दोस्तों और शुभचिंतकों के बीच मनाया जाने वाला एक पारंपरिक समारोह रहेगा.
मनीष मल्होत्रा ने जीत और दिवा की शादी के लिए फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ मिलकर शॉल की एक शानदार जोड़ी तैयार की.
जीत और दिवा ने कई सामाजिक पहलों के साथ एक खास और रंगारंग रिसेप्शन आयोजित किया जिसमें स्थानीय कारीगरों के काम भी शामिल थे.
विकलांग व्यक्तियों (PwD) के वकील जीत अडानी ने इस उद्देश्य को उत्सव में शामिल किया.
ADVERTISEMENT