यह मालगाड़ी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के गुगस स्टेशन से रवाना हुई थी और गुजरात के गांधीनगर की ओर जा रही थी. (Pics/Special Arrangement by Rajendra B. Aklekar)
ट्रेन गुरुवार दोपहर करीब 2:18 बजे जलगांव जिले के अमलनेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई.
बताया गया है कि ट्रेन के लोकोमोटिव (इंजन) सहित कुल सात डिब्बे पटरी से उतर गए.
घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मालगाड़ी का पूरा चालक दल सुरक्षित है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही उधना, भुसावल और नंदुरबार से दुर्घटना राहत ट्रेनों (ART) को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है और परिचालन को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण इस रूट की सभी अप और डाउन ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल बाधित है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे का कारण तकनीकी खामी या ट्रैक में कोई गड़बड़ी हो सकती है,
लेकिन इसकी पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी. फिलहाल, दुर्घटना राहत टीम मौके पर काम कर रही है और रेलवे यातायात बहाल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
इस घटना ने रेल सुरक्षा और ट्रैक मेंटेनेंस को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे व्यस्त मार्गों पर जहां माल और यात्री ट्रेनें लगातार गुजरती हैं.
ADVERTISEMENT