 
					
					
				नायगांव के साईधाम कॉम्प्लेक्स में भगवान राम का जयकारा लगाकर 24 घंटे का अखंड पाठ किया जा रहा हैं.
 
					
				साईधाम कॉम्प्लेक्स में इस 24 घंटे के अखंड पाठ में बड़े से लेकर छोटे भी शामिल होते दिखाई दिए.
 
					
				रविवार के दिन साईधाम कॉम्प्लेक्स में कई लोग दर्शन के लिए पहुंचे हुए नजर आए.
 
					
				इस दौरान महिलाओं के बीच भी खास उत्साह दिखाई दिया.
 
					
				भगवान राम, सीता मां और लक्ष्मण के अवतार में छोटे बच्चे काफी अच्छे लग रहे थे.
 
					
				अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला का प्राण प्रतिष्ठा उत्सव है.
 
					
				प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
ADVERTISEMENT