होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > फोटो > Photos: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंची राहुल गांधी की `भारत जोड़ो न्याय यात्रा`
Photos: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंची राहुल गांधी की `भारत जोड़ो न्याय यात्रा`
Share :
Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra Pics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरुवार (1 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंच गया है. इस यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें राहुल गांधी भीड़ के बीच दिखाई दे रहे हैं. नजर डाले तस्वीरों पर-
Updated on : 01 February, 2024 03:47 IST | Ujwala Dharpawar
Share:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में `भारत जोड़ो न्याय यात्रा` गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में प्रवेश कर गई.
Share:
`भारत जोड़ो न्याय यात्रा` के दौरान राहुल ने बीड़ी बनाने वाले मजदूरों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां जानने की कोशिश की. इसके पहले बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंची थी.
Share:
पश्चिम बंगाल में यात्रा का पहला चरण सोमवार को इस्लामपुर से बिहार में प्रवेश करते ही समाप्त हो गया.
Share:
राहुल गांधी ने कहा कि अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 523 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यात्रा दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर से होकर गुजरी है, जबकि मालदा और मुर्शिदाबाद दूसरे चरण में हैं.
Share:
कभी कांग्रेस का गढ़ रहे उत्तर बंगाल में यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ, क्योंकि रास्ते में राहुल गांधी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की.
Share:
नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर अपने सहयोगी, टीएमसी शासित बंगाल के जलपाईगुड़ी, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों में सार्वजनिक बैठकों और आवास व्यवस्था की अनुमति हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
Share:
14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई `भारत जोड़ो न्याय यात्रा` 67 दिनों में 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो 15 राज्यों के 110 जिलों से होकर गुजरेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी.
Share:
एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, `सशस्त्र बलों में पहले से ही चयनित 1.5 लाख युवाओं को अस्थायी भर्ती अग्निपथ योजना के नाम पर असहाय छोड़ना उनके साथ गंभीर अन्याय है. अग्निपथ योजना न केवल देशभक्त युवाओं के साथ विश्वासघात है.`
Share:
उन्होंने कहा, `हमने इन युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ वॉइस ऑफ जस्टिस जय जवान अभियान शुरू किया है. आप भी http://jayjawan.in पर जाकर या देकर इन देशभक्त युवाओं के लिए न्याय के लिए चल रहे इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. 9999812024 पर मिस्ड कॉल करें.`
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience
and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree
to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK