फोटो/पीटीआई
कांग्रेस नेता की यात्रा 4 फरवरी को रामगढ़ पहुंची, जहां से वह शाम को रांची के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने सड़क पर कोयला ढोने वाले मजदूरों से बात की और उनकी कमाई के बारे में जाना.
राहुल ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उन्हें उनसे बात करते और साइकिल चलाते देखा जा सकता है. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ``कोई उनके साथ चले बिना, उनका बोझ महसूस किए बिना उनकी समस्याओं को नहीं समझ सकता. अगर इन युवा श्रमिकों का जीवन धीमा हो गया, तो भारत के निर्माण का पहिया भी रुक जाएगा.
रांची में राहुल के स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती दिख रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर राहुल का इंतजार करते दिखे. शहर में जगह-जगह राहुल और कांग्रेस पार्टी के होर्डिंग्स और बोर्ड लगाए गए हैं.
रांची जाने के क्रम में राहुल गांधी चुट्टुपालु घाटी के शहीद स्थल पर भी रुके. राहुल ने यहां शहीद टिकैत उमराव सिंह और शहीद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दोनों शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
अपनी न्याय यात्रा के साथ रांची जिले के इरबा पहुंचने के बाद राहुल गांधी इंदिरा गांधी हैंडलूम प्रोसेस ग्राउंड में बुनकरों से बात करने वाले हैं. लंच के बाद राहुल अपनी यात्रा के साथ रांची के शहीद मैदान जाएंगे.
उन्हें यहां एक जनसभा को संबोधित करना है. इस जनसभा में भारी भीड़ जुट रही है. राहुल ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस `जल, जंगल, जमीन` पर आदिवासियों के अधिकार के साथ खड़ी है.
ADVERTISEMENT