सभा के दौरान सावंतवाड़ी में उद्धव ठाकरे ने मंत्री दीपक केसरकर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, `मुझे उनसे काफी उम्मीदें थी, मैंने उन्हें मंत्री पद दिया लेकिन वे दोहरे गद्दार निकले. हम से गद्दारी कर वह आज सत्ता में हैं लेकिन उन पर और उनके परिवार पर लगा विश्वासघात का दाग कभी नहीं मिटेगा.`