Updated on: 30 November, 2023 10:13 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार ने मंगलवार देर रात गोरखपुर के एक रिसॉर्ट में दिव्या सिंह से शादी कर ली. वह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा थे, उन्होंने शादी के लिए विशेष रूप से छुट्टियां ली थीं.
मुकेश कुमार पत्नी दिव्या के साथ.
तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार ने मंगलवार देर रात गोरखपुर के एक रिसॉर्ट में दिव्या सिंह से शादी कर ली. वह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा थे, उन्होंने शादी के लिए विशेष रूप से छुट्टियां ली थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुकेश कुमार टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनकी पत्नी दिव्या छपरा से हैं. मुकेश की बरात मंगलवार शाम तीन बजे के करीब बिहार के गोपालगंज से निकली थी. छह बजे बरात गोरखपुर के गुलरिहा पहुंची. यहां बरात का स्वागत किया गया. इसके बाद सभी नाचते-गाते होटल पहुंचे और वहां शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ. गोरखपुर के रिसॉर्ट में उनकी शादी हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि अपनी शादी के बाद मुकेश टीम इंडिया के साथ चौथे टी20 मैच में शामिल हो जाएंगे. पांचवां और आखिरी टी20 रविवार को बेंगलुरु में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत में 5 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसमें तीन मैच हो चुके हैं. पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
वहीं, तीसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके बाद चौथा और पांचवा मैच होना है. चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मैच में 3 दिसंबर को आमने-सामने होगी. यह मुकाबला बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन तिलक वर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में इसके लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव जरूर कुछ बदलाव टीम के लिए कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT