Updated on: 05 December, 2023 05:08 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सौरव गांगुली अध्यक्ष रहे. आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद विराट को टी20 और वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, इसको लेकर कई बार दोनों पर निशाना साधा जाता है. ऐसे में सौरव गांगुली ने विराट कोहली के लिए कुछ बातें कही हैं.
सौरव गांगुली. तस्वीर/एएफपी
टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सौरव गांगुली अध्यक्ष रहे. आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के बाद विराट को टी20 और वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, इसको लेकर कई बार दोनों पर निशाना साधा जाता है. ऐसे में सौरव गांगुली ने विराट कोहली के लिए कुछ बातें कही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के लिए सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने विराट को कप्तानी से मैंने नहीं हटाया था. वह खुद भी कप्तान नहीं रहना चाहते थे. जब उन्होंने टी20 की कप्तानी से इस्तीफा दिया तो मैंने उनसे कहा था कि अगर वह टी20 में कप्तानी नहीं करेंगे तो सीमित ओवर प्रारूप की कप्तानी ही छोड़ दें.
गांगुली ने कहा, `मैंने विराट से कहा कि सीमित ओवर में अलग और टेस्ट में अलग कप्तान रहे. टी20 का अलग कप्तान और वनडे-टेस्ट का अलग कप्तान सही नहीं रहेगा.`
गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, `दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद हमारे लिए भी यह अप्रत्याशित था, केवल कोहली ही बता सकते हैं कि उन्होंने कप्तानी क्यों छोड़ी. इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि कोहली ने कप्तानी छोड़ दी थी. चयनकर्ताओं को भारत का कप्तान नियुक्त करना था और रोहित उस समय सबसे अच्छा विकल्प थे.`
वहीं कोहली का कहना है कि जब मैंने टी20 की कप्तानी छोड़ी थी, मैं सबसे पहले बीसीसीआई के पास गया था. उन्हें अपने फैसले को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने मेरी पेरशानी को सुुना और समझा भी, लेकिन मुझसे एक बार भी अपने फैसले को पुनर्विचार करने के लिए नहीं कहा. इस बहस को लेकर दोनों ही खिलाड़ी आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT