होम > बिस्पोक स्टोरीज़ स्टूडियो > आयोजन > आर्टिकल > राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

राम मंदिर में ध्वजारोहण और भारत उत्कर्ष महायज्ञ की पूर्णाहुति, नोएडा में 11 लाख श्रद्धालुओं ने रचा नया इतिहास

Updated on: 26 November, 2025 01:33 PM IST | Mumbai
Bespoke Stories Studio | bespokestories@mid-day.com

नोएडा में 108 कुंडीय भारत उत्कर्ष महायज्ञ का राम मंदिर ध्वजारोहण के साथ समापन हुआ, जिसमें 11 लाख श्रद्धालु ऐतिहासिक आध्यात्मिक उत्सव में शामिल हुए।

भारत उत्कर्ष महायज्ञ, नोएडा कार्यक्रम

भारत उत्कर्ष महायज्ञ, नोएडा कार्यक्रम

नोएडा, सेक्टर-110, रामलीला मैदान |


आज अयोध्या में राम मंदिर पर ध्वजारोहण की ऐतिहासिक और भावनाओं से भरी घड़ी के साथ ही नोएडा में आयोजित 108-कुण्डीय “भारत उत्कर्ष महायज्ञ” के अंतिम दिन रामभक्ति अपनी चरम पर दिखाई दी। जैसे ही अयोध्या से ध्वजारोहण का शुभ संदेश आया, उसी क्षण महायज्ञ स्थल पर राम तारक यज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित की गई और पूरा परिसर “जय श्री राम” के जयघोष से गूंज उठा।

दस दिनों तक चले इस विराट आयोजन में कुल 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता हुई-यह संख्या सिद्ध करती है कि भारत उत्कर्ष महायज्ञ नोएडा की धरती पर अब तक का सबसे विशाल, सर्वाधिक पवित्र तथा सबसे भव्य धार्मिक आयोजन बन चुका है।


देश के हर राज्य और विदेशों-अमेरिका, कनाडा, मॉरीशस, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, फिजी और यूरोपीय देशों-से आए भक्त इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। सभी श्रद्धालुओं ने एक सुर में कहा कि आज का दिन सिर्फ अध्यात्म का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रतीक है-जहाँ अयोध्या और नोएडा दोनों ने मिलकर भक्ति, ऊर्जा और राष्ट्रगौरव की एक नई धारा प्रवाहित की। सिर्फ इतना ही नहीं The Maharishi University of Information Technology (MUIT) के छात्रों ने विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य को प्रस्तुत कर भारतीय विविधता का प्रदर्शन भी किया ।

रामकथा और वैदिक अनुष्ठानों की निरंतर ध्वनि के बीच अंतिम दिन का यज्ञ राम मंदिर ध्वजारोहण के शुभ संकेत के साथ ही समर्पित किया गया।

राघवाचार्य जी द्वारा सुनाई जा रही रामकथा के दौरान हजारों लोग भाव-विभोर होकर रामभक्ति में डूबे रहे।

आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि दस दिनों तक हर आगंतुक के लिए भंडारे में निःशुल्क और सतत प्रसाद की व्यवस्था की गई, जहाँ रोज़ लाखों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण करते रहे।

हजारों दीपों से प्रकाशित परिसर, जयघोष, वैदिक मंत्रों की शक्ति और राम मंदिर ध्वजारोहण के पावन अवसर का संगम-इन सबने मिलकर आज के दिन को एक ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अध्याय बना दिया।

महर्षि संस्थान के अध्यक्ष श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा:

“जैसे अयोध्या में ध्वजा फहराई गई, वैसे ही नोएडा में राम तारक यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ भक्ति और विश्वशांति का संदेश फहरा। यह दिन नोएडा ही नहीं, पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।”

वहीं संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राहुल भारद्वाज ने राममंदिर ध्वजारोहण के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से पूरा भारत इस पल का साक्षी बना। साथ ही भारत उत्कर्ष महायज्ञ को सफल बनाने के लिये जिन लाखों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही उनको भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी वजह से यह आयोजन महासफल हो सका ।

भारत उत्कर्ष महायज्ञ ने सिद्ध कर दिया कि जब संस्कृति, आस्था और राष्ट्रीय चेतना एक धारा में प्रवाहित होती हैं, तब इतिहास बनता है-और आज वही इतिहास नोएडा की इस पवित्र भूमि पर लिखा गया।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK