Updated on: 12 July, 2024 01:31 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में हैं. आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है.
राधिका मर्चेंट की नज़र उतारते हुए नीता अंबानी साथ में अनंत अंबानी (फोटो/इंस्टाग्राम)
Graha Shanti Puja Radhika Merchant video: रिलायंस इंडस्ट्री के चैयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर चर्चा में हैं. आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी से पहले प्री-वेडिंग के काफी फोटोज़ सामने आ चुके हैं. अब अंबानी परिवार ने श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) के बर्थडे के साथ ही अनंत अंबानी की हल्दी मेहंदी संगीत आदि की रस्में भी की. ग्रह शांति पूजा के भी फोटोज़ काफी वायरल हुए, इसमें राधिका मर्चेंट के लुक्स की सभी ने तारीफ भी की है. अंबानी परिवार की नई बहू का एक और वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, इसमें नीता अंबानी राधिका की नज़र उतार रही हैं. (Graha Shanti Puja Radhika Merchant video)
कुछ ऐसा है ये वीडियो
अनंत और राधिका एक दूसरे को इस वीडियो में देखकर मुस्कुरा रहे हैं. साथ ही राधिका ने अनंत को वरमाला भी पहनाई. गुजराती साड़ी में राधिका मर्चेंट काफी खुश लग रही हैं. इसके बाद अनंत अंबानी उन्हें गले लगा लेते हैं. पूजा के दौरान नीता अंबानी राधिका की नज़र उतारती हैं तो राधिका सासू मां के सम्मान में हाथ जोड़कर झुक जाती हैं. ये देखकर नीता अंबानी काफी इमोशनल हो जाती हैं और राधिका को गले लगा लेती हैं. (Graha Shanti Puja Radhika Merchant video)
View this post on Instagram
शानदार रहा राधिका का लुक
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, होने वाली दुल्हन राधिका ग्रह शांति पूजा में पारंपरिक गुजराती लुक में बेहद खूबसूरत दिखाई दी. इस वीडियो में राधिका के साथ उनकी बहन अंजलि भी नजर आई. राधिका पारंपरिक गुजराती स्टाइल में पहनी गई क्रीम और गोल्डन साड़ी में बेहद अच्छी लग रही थीं. उन्होंने इसे गहरे गुलाबी रंग के ब्लाउज के साथ पहना था. गहनों से सजी राधिका ने अपने लंबे बालों में मोगरा की माला पहनी थी. (Graha Shanti Puja Radhika Merchant video)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT