होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > बाहुबली के 10 साल: ‘द एपिक’ रिलीज से पहले अरका-फैनन की जोड़ी ने बढ़ाया उत्साह

बाहुबली के 10 साल: ‘द एपिक’ रिलीज से पहले अरका-फैनन की जोड़ी ने बढ़ाया उत्साह

Updated on: 21 July, 2025 01:17 PM IST | Mumbai

सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ‘बाहुबली’ के 10 साल पूरे होने पर, मेकर्स ने इसे फिर से बड़े पर्दे पर पेश करने का ऐलान किया है.

Baahubali The Epic

Baahubali The Epic

एस.एस. राजामौली की बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और यादगार आइकॉनिक फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक है. इसकी बड़ी कहानी, भारी बजट और शानदार दृश्यों ने फिल्म बनाने का तरीका ही बदल दिया. लेकिन इसके दमदार सीन से भी ज्यादा दर्शकों को इसकी दिलचस्प कहानी ने जोड़े रखा. जब पहली फिल्म का अंत इस सवाल के साथ हुआ  “कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” तो सब हैरान रह गए और इसका जवाब जानने के लिए बेताब हो गए. यही सवाल था जिसने दूसरी फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को बड़ी कामयाबी दिलाई.

अब, दस साल बाद, मेकर्स इस शानदार फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाने जा रहे हैं ‘बाहुबली: द एपिक’ के नाम से, जिसमें दोनों पार्ट्स एक साथ दिखाए जाएंगे. इस खास मौके पर बाहुबली बनाने वाली कंपनी अरका मीडिया वर्क्स ने फैन प्लेटफॉर्म फैनॉन के साथ मिलकर दुनिया भर के फैन्स को मौका दिया है कि वे अपनी सोच से नई कहानियां और अंत बनाएं और एक बार फिर महिष्मती की दुनिया को जिंदा करें.


 



 

हाल ही में फिल्म के लीड स्टार प्रभास और राणा दग्गुबाती ने भी मजाक में पूछा "अगर कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो?" इस पर राणा ने हंसते हुए कहा, "तो फिर मैंने मार दिया होता!" सोशल मीडिया पर तब तहलका मच गया जब प्रभास ने इसका पोस्टर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, "मैंने होने दिया भल्ला... इसी के लिए." बाहुबली: द कन्क्लूजन के इस आइकॉनिक पोस्टर पर छपा था, भारतीय सिनेमा की नंबर 1 ब्लॉकबस्टर, ₹1000+ करोड़ वर्ल्डवाइड.

फैंस ने बाहुबली की कहानी को लेकर अपनी-अपनी थ्योरीज से साइट को भर दिया है — जैसे, "अगर भल्लालदेव का कोई गुप्त जुड़वां भाई होता?", "अगर शिवगामी ने बाहुबली की जगह भल्लालदेव को चुना होता?" या फिर "अगर कटप्पा ने कभी बाहुबली को मारा ही नहीं होता?"… ऐसे दिलचस्प ट्विस्ट और कल्पनाओं से फैंस के बीच एक बार फिर बाहुबली का क्रेज लौट आया है. अब आप भी महिष्मती की दुनिया में उतर सकते हैं और अपनी खुद की कहानी या थ्योरी बना सकते हैं.

बाहुबली और फैनन के इस खास साथ आने से फैंस को मौका मिला है कि वे इस महागाथा को अपने अंदाज में पेश कर सकें. जैसे-जैसे बाहुबली: द एपिक के ग्रैंड री-रिलीज का वक्त नजदीक आ रहा है, फैंस का उत्साह भी चरम पर पहुंच गया है. ये मौका सिर्फ अंग्रेजी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फैंस तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी, जापानी या किसी भी पसंदीदा भाषा में अपनी बाहुबली से जुड़ी कहानियां, कॉमिक्स या विजुअल थ्योरीज बना सकते हैं और फैनन पर शेयर कर सकते हैं.

बाहुबली भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है, जिसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड आज भी कायम हैं. इसकी पहचान आज भी शानदार सिनेमा का प्रतीक बनी हुई है. अब फैंस को एक बार फिर मौका मिलेगा इस जादू को बड़े पर्दे पर देखने का, जब बाहुबली: द एपिक 31 अक्टूबर 2025 को वापस लौटेगी.

इस फिल्म को कई बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं, जैसे बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स. यही वजह है कि यह भारतीय सिनेमा में खास मानी जाती है. यह अब भी तेलुगु की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वहीं, इसका हिंदी डब वर्जन आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी डब फिल्म है.

दस साल बाद भी बाहुबली की कहानी और उसका असर जिंदा है. अब जब बाहुबली: द एपिक की बड़ी रिलीज करीब आ रही है, तो हर उम्र के फैंस एक बार फिर महिष्मती लौटने को तैयार हैं उस जादू, ताकत और कहानी को दोबारा महसूस करने के लिए, जिसने इतिहास रचा था.

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK