Updated on: 13 March, 2025 07:35 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सलमान का ये अवतार फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा कर रहा है, और अब सबकी नजरें ईद पर इस धमाकेदार रिलीज़ पर टिकी हैं.
आमिर खान
सलमान खान स्टारर मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर सिकंदर इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के लिए तैयार है, जो इस ईद पर धूम मचाने आ रही है. सिकंदर के टीज़र और गानों के रिलीज़ के बाद से ही सलमान की दमदार मौजूदगी और स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस को दीवाना बना दिया है. सलमान का ये अवतार फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा कर रहा है, और अब सबकी नजरें ईद पर इस धमाकेदार रिलीज़ पर टिकी हैं. फिल्म `सिकंदर` को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है. सलमान के फैंस उन्हें एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में देखने के लिए बेताब हैं. इस फिल्म की खासियत ये है कि सलमान पहली बार मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस के साथ काम कर रहे हैं. मुरुगादॉस अपनी जबरदस्त स्टोरी टेलिंग और मास्टरफुल डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में सलमान और मुरुगादॉस की जोड़ी से फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. सलमान खान की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस और ए.आर. मुरुगादॉस के शानदार डायरेक्शन की घातक जोड़ी के साथ `सिकंदर` 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने के लिए तैयार है. हाल ही में अपना जन्मदिन मनाने वाले आमिर खान ने भी सलमान की `सिकंदर` और मुरुगादॉस के साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.
आमिर खान ने सलमान खान की ईद पर रिलीज हो रही फिल्म `सिकंदर` के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "सलमान के लिए मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत-बहुत बधाई. हम सभी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं! मुरुगादॉस एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जिनके साथ मैंने `गजनी` में काम किया है. सलमान और मुरुगादॉस की जोड़ी को पर्दे पर देखना मजेदार होगा. तो, बहुत-बहुत शुभकामनाएं."
मुरुगादॉस इससे पहले आमिर खान की 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म `गजनी` को डायरेक्ट कर चुके हैं. अब सलमान और मुरुगादॉस की इस नई जोड़ी से फैंस को जबरदस्त धमाके की उम्मीद है. सलमान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और मुरुगादॉस के शानदार निर्देशन का मेल `सिकंदर` को एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव बनाने वाला है. ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही सलमान खान की फिल्म `सिकंदर` में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये मच अवेटेड फिल्म ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT