Updated on: 22 May, 2025 01:55 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मणिरत्नम की फिल्म `युवा` आज 21 साल की हो गई है। 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में राजनीति और युवाओं की सोच को नया आयाम दिया.
आज अभिषेक बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे स्थिर और भरोसेमंद कलाकारों में गिने जाते हैं.
मणिरत्नम की फिल्म `युवा`, एक ऐसी फिल्म जिसने भारतीय सिनेमा में युवाओं, राजनीति और सत्ता की परिभाषा को बदल दिया, आज अपने 21 शानदार साल पूरे कर रही है. 2004 में रिलीज़ हुई यह फिल्म अभिषेक बच्चन के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई. फिल्म में उनके किरदार लल्लन सिंह को जबरदस्त सराहना मिली और इसी भूमिका के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर भी मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रग्ड, रॉ और रिवेटिंग - लल्लन सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं था, वह एक सांस्कृतिक क्षण बन गया. ‘युवा’ के साथ अभिषेक ने अपने ऊपर लगे अपेक्षाओं के बोझ को उतारा और अपनी एक अलग पहचान बनाई. यह फिल्म उनके करियर की आधारशिला बनी हुई है और उनका यह परफॉर्मेंस आज भी फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है.
View this post on Instagram
आज अभिषेक बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे स्थिर और भरोसेमंद कलाकारों में गिने जाते हैं — मनमर्ज़ियां, लूडो, बॉब बिस्वास, दसवीं (जो नेटफ्लिक्स पर #1 रही), बी हैप्पी (जो ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर #1 ट्रेंड में रही), और आई वांट टू टॉक जैसी सफल और सराही गई फिल्मों के साथ उन्होंने खुद को हर रूप में साबित किया है. जैसे ही वह हाउसफुल 5 की रिलीज़ के लिए तैयार हो रहे हैं, `युवा` के लिए आज भी जो प्यार उमड़ता है, वह हमें याद दिलाता है कि उन्होंने कितनी लंबी यात्रा तय की है — और कैसे वह लगातार खुद को नए रूपों में ढालते आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT