Updated on: 03 November, 2024 11:12 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
हाल ही में फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर एक्टर राजपाल यादव ने दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की थी.
राजपाल यादव (फाइल फोटो)
दिवाली पर बॉलीवुड फिल्म जगत के कई कलाकार वीडियो पोस्ट कर लोगों को पटाखे न जलाने की सलाह दे रहे हैं. सेलेब्स के ऐसे वीडियो देखकर लोग उन्हें खूब ट्रोल करते हैं. हाल ही में फिल्मों में अपने कॉमेडी रोल के लिए मशहूर एक्टर राजपाल यादव ने लोगों से दिवाली पर पटाखे न जलाने की अपील की थी, हालांकि लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, लेकिन अब राजपाल यादव का एक नया वीडियो सामने आया है, जिससे नया विवाद शुरू हो गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजपाल यादव बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं और लोग उनकी कॉमेडी को खूब पसंद करते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म ``भूल भुलैया 3`` को लेकर सुर्खियों में हैं. कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म में वह ``छोटे पंडित`` के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से से कांपते नजर आ रहे हैं.
लोगों को हंसाने वाले मशहूर फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आखिर इतना क्यों भड़क गए?
— Zameer Ahmad (@zameerahmad_lmp) November 2, 2024
फिल्म अभिनेता राजपाल यादव आज यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया कस्बे में पहुंचे थे, जहां एक पत्रकार के सवाल पर उनको इतना गुस्सा आ गया कि सवाल पूछ रहे पत्रकार के मोबाइल फोन पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन… pic.twitter.com/Gj7vCRTxEB
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसके बाद एक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस शख्स से उसका फोन छीन लिया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर फैंस भी हैरान हैं. एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, एक्टर पहले से ही काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. इसके बाद सामने से एक शख्स ने उनसे पूछा कि कौन सी फिल्म आ रही है और कौन सी फिल्म आ चुकी है. इसके बाद एक्टर जवाब देते हैं कि हम फिल्म डेढ़ महीने में देखेंगे.
फिर शख्स पूछता है कि हाल ही में आपने दिवाली से पहले एक बयान दिया था..यह सुनकर वह शख्स से फोन छीन लेते हैं. आपको बता दें कि दिवाली से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने पटाखे न जलाने की बात कही थी. इसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया, जिसके चलते एक्टर को वीडियो डिलीट करना पड़ा और माफी मांगते हुए नया वीडियो शेयर करना पड़ा.
इस वीडियो को देखने के बाद लोग बमुश्किल पुराने वीडियो से बाहर आए और लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वह नशे में हैं और काफी देर से सोए नहीं हैं. वहीं, दूसरे ने लिखा कि मुझे नहीं पता लेकिन शख्स उदास या नशे में लग रहा है. वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, हेलो दोस्तों, हैप्पी दिवाली. दो दिन पहले मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसे मैंने तुरंत हटा दिया. अगर इस वीडियो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT