Updated on: 01 December, 2024 10:52 AM IST | Mumbai
Shirish Vaktania
अभिनेता शरद कपूर पर 28 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला ने खार पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, आरोप है कि ऑडिशन के दौरान कपूर ने अनुचित तरीके से छुआ.
पीड़िता ने बताया कि वह घटना के तुरंत बाद वहां से चली गई और सीधे खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. खार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खार पुलिस ने अभिनेता शरद कपूर के खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में एफआईआर दर्ज की है. 28 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कपूर ने खार पश्चिम स्थित अपने प्रोडक्शन हाउस में उसके साथ अनुचित व्यवहार किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए कपूर के संपर्क में आई थी. उसने कपूर को संदेश भेजा था, जिसके बाद कपूर ने उसे अपने प्रोडक्शन हाउस में ऑडिशन के लिए बुलाया. पीड़िता के अनुसार, कपूर ने उसे रोल देने का वादा किया था.
घटना तीन दिन पहले की है जब पीड़िता कपूर के कार्यालय गई थी. पीड़िता का दावा है कि उस समय कार्यालय में कोई और मौजूद नहीं था. उसने आरोप लगाया कि कपूर ने उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ की.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पीड़िता ने बताया कि वह घटना के तुरंत बाद वहां से चली गई और सीधे खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. खार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, "हमने पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. तथ्यों की जांच की जा रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है."
शरद कपूर खार इलाके में ही रहते हैं और वहीं अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. पीड़िता ने बताया कि वह ऑडिशन के लिए गई थी, लेकिन कपूर ने उसके साथ गलत व्यवहार किया.
पुलिस इस मामले में सभी तथ्यों को ध्यान से जांच रही है. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले उत्पीड़न के मामलों को फिर से उजागर करती है. कानून के तहत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT