Updated on: 29 October, 2024 11:28 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की अफवाहों के बीच अर्जुन ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. अर्जुन का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अर्जुन कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे उनके सिंगल स्टेटस को लेकर फैंस के बीच चर्चा और बढ़ गई है.
Arjun Kapoor-Malaika Arora breakup: अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप (Arjun Kapoor-Malaika Arora`s breakup) की खबरें पिछले कई महीनों से बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई थीं. दोनों के रिश्ते पर हो रही इन चर्चाओं पर न तो मलाइका और न ही अर्जुन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया था, जिससे फैंस और मीडिया में अटकलें तेज होती जा रही थीं. हालांकि, अब अर्जुन कपूर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उनके इस बयान ने इन अफवाहों पर मुहर लगा दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
हाल ही में अर्जुन कपूर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के दिवाली उत्सव में शामिल हुए. यह उत्सव मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में आयोजित किया गया था, जिसमें अर्जुन की आगामी फिल्म सिंघम अगेन की पूरी टीम भी मौजूद थी. इस इवेंट में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की उपस्थिति में दिवाली उत्सव का उद्घाटन फिल्म टीम द्वारा इलेक्ट्रिक लाइट का स्विच ऑन करके किया गया. पूरे उत्सव का माहौल काफी जोश और उमंग से भरा हुआ था, और अर्जुन कपूर समेत सभी कलाकार फैंस से बातचीत कर रहे थे.
इस दौरान, जब अर्जुन कपूर के हाथ में माईक आया तो, किसी ने उनसे एक मजाकिया सवाल पूछ लिया, “मलाइका कहाँ है? कैसी है मलाइका?” अर्जुन ने इस सवाल का जवाब बेहद सहज अंदाज में दिया और कहा, “नहीं, मैं अभी सिंगल हूं.” उनके इस जवाब से फैंस और मीडिया में हलचल मच गई, और इस बयान को उनके और मलाइका के रिश्ते में ब्रेकअप का संकेत माना जा रहा है. अर्जुन कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिससे उनके सिंगल स्टेटस को लेकर फैंस के बीच चर्चा और बढ़ गई है.
View this post on Instagram
अर्जुन और मलाइका की इस प्रेम कहानी पर अब शायद हमेशा के लिए विराम लग चुका है. बॉलीवुड की यह चर्चित जोड़ी फैंस के दिलों में अपनी जगह बना चुकी थी, और अब उनके अलग होने की खबरें सबके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हैं. आपको बता दें, अर्जुन और मलाइका की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी. जभी कपल एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते थे. सोशल मीडिया के यूजर्स दीवाने हो जाते थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT