Updated on: 10 July, 2025 02:56 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बाहुबली: द बिगिनिंग की रिलीज को 10 साल हो गए हैं, और अब इस ऐतिहासिक फिल्म को 31 अक्टूबर 2025 को एक नए रूप में सिनेमाघरों में वापस लाया जाएगा. इस बार दोनों भागों को मिलाकर `बाहुबली: द एपिक` के नाम से एक ग्रैंड रिलीज होगा, जो फैंस के लिए खास होगा.
दस साल बाद भी बाहुबली: द बिगिनिंग की विरासत ज़िंदा है. जैसे-जैसे बाहुबली: द एपिक की भव्य रिलीज़ करीब आ रही है, हर पीढ़ी के दर्शक एक बार फिर महिष्मती लौटने को तैयार हैं उस जादू, ताकत और महागाथा को दोबारा महसूस करने के लिए जिसने इतिहास रच दिया था.
2015 में भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव आया जब बाहुबली: द बिगिनिंग फिल्म आई. यह एक ऐसी जबरदस्त एक्शन फिल्म थी जिसने सिनेमा की सोच को ही बदल दिया और पूरे देश में एक नई पहचान बना ली. अब, दस साल बाद, ये फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है लेकिन इस बार दोनों भागों को मिलाकर. बाहुबली फिर से सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को आ रही है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए मेकर्स ने बाहुबली: द एपिक के बड़े रिलीज का ऐलान किया है. इस बार फैंस को दोनों भागों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा, वो भी वहीं जहां इसका असली मज़ा है यानी सिनेमा हॉल में. इस ऐलान को निर्देशक एस. एस. राजामौली ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. उनके साथ-साथ फिल्म के बाकी मेकर्स ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह खबर पोस्ट की है.
निर्देशक एस. एस. राजामौली ने लिखा, "बाहुबली... कई सफ़रों की शुरुआत, बेशुमार यादें, और कभी न खत्म होने वाली प्रेरणा. 10 साल हो गए. इस खास मौके को मना रहे हैं #BaahubaliTheEpic के साथ — दोनों भागों को मिलाकर एक फिल्म के रूप में. दुनियाभर के सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2025 को."
Baahubali…
— rajamouli ss (@ssrajamouli) July 10, 2025
The beginning of many journeys.
Countless memories.
Endless inspiration.
It’s been 10 years.
Marking this special milestone with #BaahubaliTheEpic, a two-part combined film.
In theatres worldwide on October 31, 2025. pic.twitter.com/kaNj0TfZ5g
दर्शकों की सोच से भी आगे सोचने वाले निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग ने भारतीय सिनेमा में नई पहचान बनाई. इसकी शानदार कहानी, दमदार किरदार, जबरदस्त संगीत और भावनाओं से भरे सीन ने इसे एक खास अनुभव बना दिया. इस फिल्म ने सिर्फ माहिष्मती जैसे भव्य राज्य को परदे पर नहीं दिखाया, बल्कि हमें एक जबरदस्त स्टारकास्ट भी दी जैसे प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज और नासर, जिनके रोल आज भी लोगों को याद हैं.
इस फिल्म ने पूरे देश में एक जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था, और एक सवाल हर किसी की जुबान पर था "कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?" यह सवाल सिर्फ एक डायलॉग नहीं, बल्कि पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया और इसी ने दूसरी फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न के लिए इतिहास रचने की ज़मीन तैयार की.
इस फिल्म को कई नेशनल अवॉर्ड्स मिले, जिनमें बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं. भारतीय सिनेमा में इसका एक खास मुकाम है. यह आज भी तेलुगु की छठी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इसकी हिंदी डब्ड वर्ज़न अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली डब्ड हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाए हुए है.
दस साल बाद भी बाहुबली: द बिगिनिंग की विरासत ज़िंदा है. जैसे-जैसे बाहुबली: द एपिक की भव्य रिलीज़ करीब आ रही है, हर पीढ़ी के दर्शक एक बार फिर महिष्मती लौटने को तैयार हैं उस जादू, ताकत और महागाथा को दोबारा महसूस करने के लिए जिसने इतिहास रच दिया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT