Updated on: 01 May, 2025 10:46 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई में इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए.
Instagram Photos / Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट किए गए, और लगता है ये मौका कुछ खास था. दरअसल, इस डिनर के जरिए वो इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी का स्वागत कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को डिनर के बाद पैपराज़ी ने क्लिक किया, जब वे एडम मोसेरी को इंडिया में वेलकम करने के बाद रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे. डिनर के बाद तीनों को आपस में गर्मजोशी से मिलते और बातचीत करते हुए देखा गया. यह मुलाकात खास मानी जा रही है क्योंकि सोशल मीडिया दिग्गज इंस्टाग्राम के हेड की ये मुलाकात बॉलीवुड के पावर कपल से हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए एडम मोसेरी ने लिखा, "आज शाम मुझे मुंबई में शानदार और करिश्माई पावर कपल @deepikapadukone और @ranveersingh से मिलने का मौका मिला, और @papasbombay में बेहद लाजवाब खाना भी खाने को मिला."
View this post on Instagram
हालांकि एडम मोसेरी के इंडिया ट्रिप और दीपिका-रणवीर से हुई मुलाक़ात की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इतना तय है कि इंस्टाग्राम हेड की ये विज़िट लोगों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रही है.
इस कपल की डिनर आउटिंग पैप्स ने कैमरे में कैद की, जिसमें उनकी प्यारी केमिस्ट्री और बेफिक्र अंदाज़ साफ़ झलक रहा था.
गौरतलब है कि अभी तक मोज़ेरी की भारत यात्रा और उनकी मीटिंग्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, इसलिए उनके आने का मकसद सिर्फ कयासों पर टिका है. हालांकि, दीपिका और रणवीर इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से हैं, ऐसे में इंस्टाग्राम हेड के साथ उनकी मुलाकात किसी संभावित कोलैबोरेशन या इनिशिएटिव से जुड़ी हो सकती है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT