Updated on: 30 August, 2024 02:42 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मेकर्स ने 6 सितंबर से उत्तर भारत में फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त देखने मिलेगी.
तंगलान की बॉक्स ऑफिस सफलता सिर्फ तमिल क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा परफॉर्म किया है.
स्टूडियो ग्रीन फिल्म्स के प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा द्वारा प्रेजेंट "तंगलान" का डायरेक्शन पा. रंजीत ने किया है, इस फिल्म में चियान विक्रम लीड रोल में हैं. बता दें कि इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए, एक बड़े माइलस्टोन को छुआ है. ये फिल्म, जो मशहूर फिल्म मेकर पा. रंजीत ने बनाई है, उसमें चियान विक्रम, पार्वती, मालविका मोहनन, पसुपति, डेनियल काल्डाकिरोन और दूसरे एक्टर्स हैं. "तंगलन" की कहानी कोलार गोल्ड फील्ड्स के इतिहास दौर पर आधारित है और पिछली कई सदियों से पीड़ित लोगों की असली संघर्ष और न्याय की लड़ाई को दिखाती है. ये कहानी रहस्य से भरे सच के एलिमेंट्स और एक अनोखे फिल्म मेकिंग के स्टाइल के साथ पेश की गई है. बता दें कि चियान विक्रम के मजबूत और इंप्रेस करने वाले परफॉर्मेंस को कमाल का रिस्पॉन्स मिला है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. इसे क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से खून प्रशंसा मिली है. फिल्म ने अपने एंटरटेनमेंट वैल्यू के साथ फैंस के उत्साह और उम्मीदों को पूरा किया है. इसके साथ ही इसने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ रुपये का विशाल कलेक्शन किया, जो चियान विक्रम के करियर में एक बड़ी उपलब्धि है.
तंगलान की बॉक्स ऑफिस सफलता सिर्फ तमिल क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छा परफॉर्म किया है. ऐसे में अब मेकर्स ने 6 सितंबर से उत्तर भारत में फिल्म रिलीज करने का फैसला किया है और उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त देखने मिलेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT