Updated on: 20 August, 2024 08:34 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पत्र में कहा है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से चित्रित करने की खबरें हैं.
फ़ाइल फ़ोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है. पंजाब के खालिस्तान समर्थक सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के संकट काल पर आधारित फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने पत्र में कहा है कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों को गलत तरीके से चित्रित करने की खबरें हैं. आशंका है कि इससे समाज में शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो जायेगी. अगर फिल्म में सिखों को अलगाववादी या आतंकवादी के रूप में चित्रित किया गया है, तो यह एक साजिश है. यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक हमला है जिस पर सरकार को पहले ही ध्यान देना चाहिए और दूसरे देशों में सिखों के प्रति नफरत फैलाना बंद करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सांसद सरबजीत खालसा ने कहा है कि देश में सिखों के खिलाफ नफरत भरे हमलों की खबरें आ रही हैं, ऐसे में यह फिल्म सिखों के खिलाफ नफरत फैलाएगी. सिखों ने इस देश के लिए बहुत बलिदान दिया है, जो फिल्मों से पूरी तरह सामने नहीं आता. लेकिन सिखों को बदनाम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. ये फिल्म भी उसी साजिश का हिस्सा है.
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर लॉन्च किया. यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म 1975 से 1977 के आपातकाल के दौर की कहानी है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म में आतंक के युग को भी दिखाया गया है.
इसमें जरनैल सिंह भिंडरावाला भी शामिल है, जिसे भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने के बावजूद खालिस्तान समर्थक संत मानते हैं. यह फिल्म भी ऑपरेशन ब्लू स्टार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भिंडरावाला को खत्म करने के लिए चलाया गया था. फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और कई सितारे नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT