Updated on: 16 April, 2025 12:47 PM IST | Mumbai 
                                                    
                            Hindi Mid-day Online Correspondent                             
                                   
                    
Sagarika Ghatge-Zaheer Khan new born baby: क्रिकेटर ज़हीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.
 
                X/Pics, Sagarika Ghatge
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के घर खुशियों ने दस्तक दी है. यह पावर कपल अब माता-पिता बन चुके हैं और उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत बड़े ही प्यार और उत्साह के साथ किया है. ज़हीर और सागरिका एक बेटे के माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपने नन्हे राजकुमार का नाम फतेहसिंह खान रखा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कपल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक संयुक्त पोस्ट के ज़रिए इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया. पोस्ट में उन्होंने दो बेहद प्यारी ग्रे-स्केल तस्वीरें शेयर की हैं, जो इस अनमोल पल को खूबसूरती से दर्शाती हैं. पहली तस्वीर में ज़हीर खान अपने बेटे फतेहसिंह को गोद में उठाए बेहद भावुक और गर्वित नज़र आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में सागरिका अपने पति के कंधे पर हाथ रखे नज़दीकी और स्नेह का प्रतीक बन रही हैं. तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि यह कपल अब अपने जीवन के सबसे खूबसूरत अध्याय की शुरुआत कर चुका है.
इन फोटोज़ के साथ कपल ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज भी शेयर किया – "प्यार, कृतज्ञता और दिव्य आशीर्वाद के साथ हम अपने अनमोल छोटे बच्चे, फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं." इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. फैंस, सेलेब्स और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने ज़हीर और सागरिका को ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजे.
View this post on Instagram
ज़हीर और सागरिका की जोड़ी हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चित रही है. दोनों ने नवंबर 2017 में शादी की थी, और तब से लेकर अब तक ये जोड़ी एक-दूसरे के साथ मज़बूती से खड़ी रही है. अब उनके जीवन में छोटे फतेहसिंह के आने से यह रिश्ता और भी खूबसूरत हो गया है.
बेटे के जन्म की यह खबर ज़हीर और सागरिका के फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. सभी को अब कपल की फैमिली मोमेंट्स और छोटे फतेहसिंह की झलकियों का बेसब्री से इंतज़ार है.
ADVERTISEMENT