Updated on: 03 July, 2025 09:51 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा 2026 के लिए `हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम` में शामिल करने की घोषणा की गई है.
Instagram Photos / Deepika Padukone
बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर भारत को गर्व महसूस कराया है. हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने `मोशन पिक्चर्स` श्रेणी में 2026 के लिए दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ दीपिका इस सम्मान को प्राप्त करने वाली एकमात्र भारतीय बन गई हैं. लाइव-स्ट्रीम के जरिए घोषित की गई इस उपलब्धि ने देशवासियों के लिए गर्व का क्षण और भी खास बना दिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दीपिका इस प्रतिष्ठित सूची में एमिली ब्लंट, टिमोथी शैलेमे, रामी मालेक, रेचल मैकएडम्स, डेमी मूर और स्टैनली टुची जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ शामिल हैं. भारतीय सिनेमा और हॉलीवुड – दोनों जगहों पर अपनी पहचान बना चुकी दीपिका ने वैश्विक मंच पर भारत की सशक्त मौजूदगी दर्ज करवाई है.
यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. साल 2018 में उन्हें टाइम मैगज़ीन ने `100 सबसे प्रभावशाली लोगों` में शामिल किया था. इसके साथ ही उन्हें TIME100 Impact Award से भी नवाज़ा गया. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में ट्रॉफी अनावरण कर एक और इतिहास रचा था.
दीपिका पादुकोण न केवल एक सफल अभिनेत्री हैं, बल्कि वह भारत की सांस्कृतिक पहचान और फैशन की प्रतिनिधि बन चुकी हैं. वह लुई वुइत्तॉन और कार्टियर जैसे विश्वप्रसिद्ध लक्ज़री ब्रांड्स की पहली भारतीय एंबेसडर बनीं. उनकी इस उपलब्धि ने आने वाले वर्षों में कई भारतीय चेहरों के लिए वैश्विक मंच के द्वार खोल दिए.
इन अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के साथ-साथ दीपिका का करियर भारतीय सिनेमा में भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. वह एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट्स दे रही हैं और जल्द ही डायरेक्टर एटली की फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. दीपिका न सिर्फ एक सुपरस्टार हैं, बल्कि एक ऐसी प्रेरणा हैं, जो भारत की आवाज़ को विश्व मंच पर मजबूती से रख रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT