Updated on: 24 October, 2024 04:59 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
वीडियो में दर्शकों का ध्यान उस पल में गया जब त्रिप्ति डिमरी ने हाथ बढ़ाया, लेकिन बालन ने उन्हें अनदेखा कर दिया.
विद्या बालन और त्रिप्ति डिमरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. इस क्लिप में बालन को एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ के पास जाते हुए दिखाया गया है, जहां साथी एक्ट्रेस त्रिप्ति डिमरी भी मौजूद थीं. वीडियो में कथित तौर पर ओजी मंजुलिका को त्रिप्ति को अनदेखा करते हुए दिखाया गया है. दर्शकों का ध्यान उस पल में गया जब त्रिप्ति डिमरी ने अभिवादन के लिए अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन बालन ने उन्हें अनदेखा कर दिया, इसके बजाय अपने आस-पास के सभी लोगों को स्वीकार किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जैसे ही वीडियो प्रसारित हुआ, कई फैंस ने अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए. कुछ ने निराशा व्यक्त की, यह सुझाव देते हुए कि यह एक जानबूझकर की गई उपेक्षा की तरह लग रहा था, जबकि अन्य ने विद्या बालन का बचाव करते हुए कहा कि भीड़ के बीच यह एक ईमानदार गलती हो सकती है.
View this post on Instagram
एक फैन ने लिखा, "ऐसा कुछ भी नहीं है...कभी-कभी ऐसा होता है कि मेरे साथ कुछ भी हो जाता है...तुम लोग केवल जज बनकर रहो सबको." दूसरे ने लिखा, "शायद उन्होंने पहले ही एक-दूसरे को बधाई दे दी थी". एक और ने कहा, "क्या नोटिस करना था ये भी बता दो". `भूल भुलैया 3` कार्तिक आर्यन के लिए कई कारणों से हमेशा खास रहेगी, खासकर माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करने का मौका मिलने की वजह से.
कार्तिक ने सफल फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त पर काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि कैसे माधुरी और विद्या के साथ काम करने का उनका सपना पूरा हुआ. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित `भूल भुलैया 3` इस दिवाली पर रिलीज होने वाली है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म में कार्तिक `रूह बाबा` की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT