Updated on: 17 October, 2025 09:09 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
उत्तराखंड पुलिस ने लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) घोटाले में कार्रवाई तेज कर दी है.
X/Pics, Aayush Shah
उत्तराखंड पुलिस ने लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (LUCC) से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच तेज कर दी है. ‘महाभारत’ सीरियल में अश्वथामा का किरदार निभाने वाले एक्टर से जुड़े MyFledge एजुकेशन कंपनी के निदेशक के फरार होने की सूचना के बाद अब जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उत्तराखंड के अपराध एवं कानून व्यवस्था के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) वी. मुरुगेशन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में LUCC और उसके निदेशकों के खिलाफ दर्ज सात मामलों की समीक्षा की गई. एडीजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जांच में तेजी लाई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो, और पीड़ित निवेशकों की शिकायतों पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए.
मुरुगेशन ने कहा कि LUCC की लगभग 35 शाखाएं उत्तराखंड में सक्रिय थीं और मुख्य संचालक शबाब हुसैन सहित अन्य आरोपी विदेश भागने की फिराक में हैं. इस पर नियंत्रण के लिए लुक आउट सर्कुलर (LOC) और रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने तथा इंटरपोल की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस को आदेश दिया गया है कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद आरोपियों को वारंट बी पर उत्तराखंड लाया जाए और पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में लिया जाए. एडीजी ने यह भी कहा कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जाए, ताकि निवेशकों की धनराशि की वापसी सुनिश्चित की जा सके.
इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने, बैंक खातों को फ्रीज करने और कंपनी के रजिस्ट्रार से रिकॉर्ड प्राप्त कर UPID Act, 2005 तथा BUDS Act, 2019 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इन सख्त कदमों का उद्देश्य निवेशकों को न्याय दिलाना और भविष्य में ऐसे वित्तीय घोटालों पर रोक लगाना है.
ADVERTISEMENT