Updated on: 10 January, 2025 02:41 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
`डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर` 19 जनवरी 2025 को अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.
स्वास्थ्य शिविर का नेतृत्व डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता-निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार करेंगे.
बॉलीवुड के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा अभियान, `डॉक्टर 365 बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर`, इस बार 19 जनवरी 2025 को अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉक्टर 365 के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार और अभिनेता-निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार कर रहे हैं. हजारों लोगों को लाभान्वित करने वाले इस शिविर को बॉलीवुड जगत से जुड़े कलाकार, तकनीशियन और मीडियाकर्मियों के लिए समर्पित किया गया है. जुहू जिमखाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूनम ढिल्लो, दीपक पराशर, विंदु दारा सिंह, संगीतकार दिलीप सेन, गायिका मधुश्री और ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ. योगेश लखानी समेत कई गणमान्य हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके बाद विवेक प्रकाश और रोली प्रकाश ने गणेश वंदना प्रस्तुत की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह शिविर 2022 से आयोजित हो रहा है और हर साल इसका स्तर बढ़ता जा रहा है. इस बार 4 करोड़ रुपये से अधिक की दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुफ्त स्वास्थ्य जांच, आंखों की जांच, चश्मों का वितरण और व्हीलचेयर जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं.
धीरज कुमार ने कहा, "धर्मेंद्र जी की यह पहल आज एक विशाल आंदोलन बन चुकी है. फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए यह शिविर बेहद महत्वपूर्ण है."
महत्वपूर्ण आंकड़ें और भविष्य की योजनाएं
डॉक्टर 365 अब तक 5 करोड़ 56 लाख मरीजों को देख चुका है और 1 करोड़ 90 लाख लोगों की मुफ्त टीबी जांच की है. डॉ. धर्मेंद्र ने घोषणा की कि अगले साल पीएम नरेंद्र मोदी को टीबी मुक्त गुजरात सौंपने की योजना है.
ब्राइट आउटडोर मीडिया के डॉ. योगेश लखानी ने कहा, "यह एक सामाजिक कल्याण का अद्भुत कार्य है. इससे जुड़कर मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं."
धीरज कुमार ने सभी से इस शिविर में शामिल होने का अनुरोध करते हुए इसे फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया. डॉक्टर 365 की यह पहल स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है.
ADVERTISEMENT