Updated on: 17 May, 2024 04:50 PM IST | mumbai
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में खुलकर अपनी फिल्मों और फिल्मों की पसंद के बारे में बात की थी. जल्द ही नवाजुद्दीन अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं उनके फिल्मों के चयन को लेकर. कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को चुनते हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने इंटरव्यू में खुलकर अपनी फिल्मों और फिल्मों की पसंद के बारे में बात की थी. जल्द ही नवाजुद्दीन अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में हम बात करने जा रहे हैं उनके फिल्मों के चयन को लेकर. कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को चुनते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अपने इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हड्डी फिल्म की को लेकर कहा कि दुनिया को महिला की नज़र से देखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम किया.
उन्होंने कहा कि मुझे कभी नहीं लगता है कि मैं बहुत बड़ा काम कर चुका हूं. मुझे कोई भी बड़ा काम करना है. मैं करेक्टर ड्रिवेन फिल्म करना पसंद करता हूं.
नवाजुद्दीन ने कहा कि किसी भी चीज को कहने के 1000 हजार तरीके होते हैं. मैं हमेशा सोचता हूं कि ऐसी फिल्म करूं जिसमें कुछ अच्छाइयां, बुराइयां और कमियां भी हों. एक अच्छे हीरो की फिल्म करना, जिसमें सब कुछ अच्छा ही होता है, मैं पसंद नहीं करता.
लोग आज कल अपनी हकीकत की वकालत करता रहता है. लोग दूसरे के बारे में जजमेंट करते हैं, और अपनी अच्छाइयों को पुलिंदा बांधते हैं. तो मैं जान गया हूं कि मेरे करेक्टर में कुछ बुराइयां हैं और कुछ अच्छाइयां हैं.
नवाजुद्दीन ने कहा, “मुझे तो परफेक्शन से नफरत है. कुछ चीजें जैसी हैं वैसी ही रहने देने से उस समय और वक्त का भी सच पता चलता है.”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अगर हम अपने आप को सीरियसली ले लेते हैं तो लीग से अलग हटने के डर में रहते हैं. हमें आज की दुनिया और फिल्मों को भी अपनाना होगा. इससे ये चीजें कम हो जाएंगी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अभी भी अपने आप की खोज कर रहा हूं. नवाजुद्दीन ने कहा कि कई करेक्टर्स में मुझे अपनी लाइफ के कुछ अंश मिलते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT