होम > मनोरंजन > बॉलीवुड न्यूज़ > आर्टिकल > `एनिमल` की एडवांस बुकिंग से हर कोई हैरान, रिलीज से पहले बिके इतने टिकट

`एनिमल` की एडवांस बुकिंग से हर कोई हैरान, रिलीज से पहले बिके इतने टिकट

Updated on: 29 November, 2023 05:54 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

इस फिल्म के जरिए अभिनेता पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे.

एनिमल के एक दृश्य में रणबीर कपूर

एनिमल के एक दृश्य में रणबीर कपूर

Animal Film Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म `एनिमल` (Animal) लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के जरिए अभिनेता पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. रणबीर की ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी है. 


`एनिमल` दो दिन बाद यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि `एनिमल` ने रिलीज से पहले 13.95 करोड़ की कमाई कर ली है. Sacnilk.com ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि `दर्शक रणबीर और रश्मिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं. फिल्म `एनिमल` का पोस्टर, टीजर और ट्रेलर को दर्शकों ने पहले ही पसंद किया है. यहीं वजह है कि रिलीज से पहले फिल्म की भारत में 8,850 शो में 5,04,078 टिकट बेचे गए हैं.`



इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी कुछ आंकड़े जारी करते हुए अपडेट दिया है कि `शुक्रवार को फिल्म उड़ान भरने के लिए तैयार है. पहले दिन के टिकट बेचे गए। #PVRInox: 1,61,000, #Cinepolis: 42,000 कुल: 2,03,000 टिकट बिके हैं. पूरे भारत में सिंगल स्क्रीन को मिलाकर, फिल्मों ने 5 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग कर लिया है. बाकी दुनिया की तरह उसी दिन बांग्लादेश में भी रिलीज होगी.


 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)


बता दें, बॉलीवुड ऐक्टर रणबीर कपूर की एनिमल हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस समय रणबीर और रश्मिका जमकर फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल भी अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की एनिमल के साथ विक्की कौशल की सैम बहादुर (Sam Bahadur Movie) रिलीज के लिए तैयार हैं. यह एक बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म में अभिनेत्री फातिमा सना शेख दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. इसके साथ सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) सैम की पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी. विक्की कौशल भी अपनी इस फिल्म का खूब प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे है. अभिनेता को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है. देखना वाकई दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म कितने समय के लिए टिकती हैं. 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK