Updated on: 10 August, 2024 02:01 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं. इस फिल्म के अगले पार्ट का फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म की अगली कड़ी में निर्देशक फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को कास्ट करने की सोची है.
रणवीर सिंह और फरहान अख्तर
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा चुकी हैं. इस फिल्म के अगले पार्ट का फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म की अगली कड़ी में निर्देशक फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह को कास्ट करने की सोची है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रणवीर सिंह को मिलेगा कुछ नया करने का मौका
जी हां, एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि फिल्म डॉन के तीसरे पार्ट में उन्होंने रणवीर सिंह को लीड रोल के लिए चुना है. इस फिल्म के ज़रिए रणवीर सिंह को अपना साइड सही तरीके से रखने को मिलेगा, जो उन्होंने कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया है. यूट्यूब पर राज शामानी से बातचीत में फरहान अख्तर ने कहा, “हम जिस तरह की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और उसके साथ जो हम करना चाह रहे हैं, उस बारे में बात करने के लिए ये थोड़ी जल्दबाजी होगी. मैं ज्यादा डिटेल्स में तो बात नहीं कर पाऊंगा लेकिन इस फिल्म को किसी नए जनरेशन के एक्टर की ज़रूरत है.”
रणवीर सिंह को चुनने के पीछे ये वजह
जब फरहान अख्तर से पूछा गया कि वह रणवीर सिंह को ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा, “वह चार्मिंग पर्सनालिटी हैं. वह थोड़े शरारती भी हैं. उनमें बहुत उत्साह भी है, जो हमें इस रोल के लिए चाहिए.”
फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह के लिए कहा कि मुझे नहीं लगता कि रणवीर ने ऐसे रोल्स किए हैं. उन्होंने लुटेरा में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. फरहान ने कहा, “रणवीर अपने कैरेक्टर की वजह से ही जाने जाते हैं. रणवीर को डॉन 3 के जरिए एक्शन, डायलॉगबाजी तो करने मिलेगी ही साथ ही उनकी पर्सनालिटी का अलग ही साइड दिखाई देगा.”
शाहरुख खान के साथ नहीं बन पाई बात
फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में खुलासा किया “उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी फिल्म को लेकर कुछ आइडिया शेयर किए थे, लेकिन कुछ भी ठीक से काम नहीं कर पाया और फिर हमने ‘डॉन’ को बदलने का फैसला ले लिया.”
आपको बता दें कि डॉन फिल्म पहली बार (1978) में रिलीज हुई थी. इसमें सबसे पहले अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इसके बाद डॉन 2 के लिए शाहरुख खान को लिए कास्ट किया गया था. फिल्म का तीसरा पार्ट साल 2025 में बॉर्स ऑफिस पर रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी भी नज़र आने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT