Updated on: 06 March, 2025 09:35 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
नंद एल राय ऐसी फ़िल्में बनाते हैं जो हमें जड़ों से जुड़े और पुराने समय में वापस ले जाती हैं, जहां प्रामाणिकता और आत्मीयता का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.
आनंद एल राय
फिल्ममेकर आनंद एल राय और उनके प्रोडक्शन हाउस कलर येलो ने कुछ बेहतरीन और यादगार हिंदी फिल्में दी हैं. उनकी कहानी कहने की अनूठी शैली ने व्यापक दर्शकों तक अपनी जगह बनाई है, और उनकी फिल्मों के डायलॉग्स भी उतने ही आइकॉनिक बन चुके हैं. आनंद एल राय ऐसी फ़िल्में बनाते हैं जो हमें जड़ों से जुड़े और पुराने समय में वापस ले जाती हैं, जहां प्रामाणिकता और आत्मीयता का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है. उनकी फिल्मों के डायलॉग्स लंबे समय तक दर्शकों के जहन में बसे रहते हैं, अक्सर एक नेचुरल, अनफ़िल्टर्ड गुणवत्ता को दर्शाते हैं जो फ़िल्म-प्रेमी दर्शकों को सीधे आकर्षित करती है. चाहे वह कानपुरिया बोली में तनु के ROFL वन-लाइनर हों, या रांझणा में कुंदन के भावुक `सीटी-मारो` वन-लाइनर हों, यहाँ आनंद एल राय की दुनिया की 5 फ़िल्में हैं, जिनके डायलॉग्स सदाबहार हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रांझणा
हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित डायलॉग्स में से एक रांझणा में धनुष उर्फ कुंदन द्वारा बोला गया था. घायल कुंदन, अपने जीवन और अपने अंतिम पलों को दर्शाते हुए, सोचता है, "पर साला अब उठे कौन, कौन फिर से मेहनत करे दिल लगाने को, दिल तुड़वाने को? वह फिर कहता है, "अब साला मूड नहीं." इस डायलॉग ने हर किसी का दिल छू लिया था.
तनु वेड्स मनु
तनु वेड्स मनु के क्लाइमेक्स में राजा (जिमी शेरगिल) तनु की शादी में दुल्हन को लेकर भागने के इरादे से आता है, लेकिन आखिर में उसका दिल बदल जाता है. तब वह एक दिल तोड़ देने वाला डायलॉग कहता है— "अगर ये इतने भले इंसान ना होते, आप इनके प्यार में ईमानदार ना होती, हम थोड़े से बेईमान ना होते, और आज सोमवार ना होता, भोलेनाथ की कसम, गोली मार देते इनको.” वाह! क्या लाइन थी!
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
जब तनु (कंगना रनौत) शादी की रस्मों के दौरान मनु (आर. माधवन) का सामना करती है, तो वह तंज कसते हुए कहती है—"क्या शर्मा जी, हम थोड़े बेवफा क्या हुए, आप तो बदचलन हो गए." इसके बाद जब वह कुसुम से मिलती है, तो मनु और कुसुम के रिश्ते का मजाक उड़ाते हुए कहती है—"रीबॉक नहीं, तो रीबुक ही सही" तनु और उसके वन-लाइनर्स तो हमेशा याद रहेंगे!
अतरंगी रे
सारा अली खान उर्फ रिंकू, जो सिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित है, अपने पति विशु (धनुष) से पूछती है, "पूरे भारत में एक बार एक लड़की को दोनों मिल जाएंगे तो क्या आफत आ जाएगी?" इस पर धनुष का किरदार जवाब देता है, "तो ये एक लड़की मेरी ही किस्मत में होनी थी?" रिंकू, हमने तुम्हारी फीलिंग्स को महसूस किया हैं!
आनंद एल राय और कलर येलो की अगली पेशकश धनुष-कृति सेनन स्टारर `तेरे इश्क़ में` है. यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग्स के लिए पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. कृति और धनुष के टीजर वीडियो में कुछ गहरे और असरदार डायलॉग्स देखने को मिले हैं, जो `तेरे इश्क़ में` को एक इंटेंस, अधूरे प्यार और तड़प की कहानी के रूप में पेश करते हैं. हम तो बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT