Updated on: 09 September, 2025 09:54 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
यह तिकड़ी पहली बार 2022 की एक्शन-कॉमेडी बाई जी कुट्टांगे में साथ नजर आई थी, जिसका निर्देशन स्मीप कांग ने किया था.
दारासिंग खुराना
अभिनेता और कॉमनवेल्थ ग्लोबल यूथ एम्बेसडर दारासिंग खुराना ने हाल ही में एक खास पल साझा किया था. उन्होंने अपनी पुरानी सह-कलाकार हरनाज कौर संधू और सिमरत कौर को याद किया था, जिनकी नई फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं. यह तिकड़ी पहली बार 2022 की पंजाबी एक्शन-कॉमेडी बाई जी कुट्टांगे में साथ नजर आई थी, जिसका निर्देशन स्मीप कांग ने किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यह तीनों के लिए अहम फिल्म थी. मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने के बाद यह दारासिंग खुराना की एक्टिंग में पहली फिल्म थी. हरनाज संधू की भी यह पहली ऑन-स्क्रीन झलक थी, जिसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीता था. वहीं सिमरत कौर, जो पहले से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थीं, इस फिल्म में देव खरौड़, उपासना सिंह और गुरप्रीत गुग्गी जैसे कलाकारों के साथ दिखी थीं.
इसके बाद, तीनों अलग-अलग दिशा में बढ़ गए थे. हरनाज ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म बागी-4 से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा थे. वहीं, सिमरत कौर द बंगाल फाइल्स की रिलीज की तैयारी में थीं, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था और जो काफी चर्चा में रही थी.
दारासिंग खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी और गर्व जाहिर करते हुए लिखा था “ये खुशी और पुरानी यादों का पल है. करियर की शुरुआत में हरनाज और सिमरत के साथ काम किया था, और अब उन्हें इतनी चमकते हुए देखना कमाल है. मैं दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं उनका नया सफर सफल हो और उनकी मेहनत सबको प्रेरित करे.” जहां हरनाज और सिमरत अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत रही थीं, वहीं दारासिंग खुराना ने फिल्मों से इतर भी अपनी पहचान बनाई थी. बतौर कॉमनवेल्थ ग्लोबल यूथ एम्बेसडर, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की आवाज़ और नीतियों पर काम कर चुके थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT