हाईकोर्ट परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया बेहद सख्ती और तत्परता के साथ की गई. सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ ही मिनटों में पूरे क्षेत्र को सील कर दिया. (Pic/Sayyed Sameer Abedi)
परिसर में मौजूद लोगों को बिना देरी बाहर निकाला गया ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके.
बॉम्बे बार एसोसिएशन ने भी इस घटना को लेकर अपने सभी सदस्यों को त्वरित नोटिस जारी किया.
मानद सचिव नौशाद इंजीनियर ने नोटिस में लिखा कि सुरक्षा कारणों से सभी वकील और उनके स्टाफ तत्काल प्रभाव से हाईकोर्ट भवन खाली करें और निर्देशों का पालन करें.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल दोपहर बाद कोर्ट प्रशासन के आधिकारिक मेल पर आया.
ईमेल मिलते ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने मुंबई पुलिस को सूचना दी. इसके बाद बम निरोधक दस्ते (Bomb Detection and Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया.
पुलिस ने पूरे परिसर को घेर कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. कोर्ट की हर मंज़िल, चेंबर, रिकॉर्ड रूम और पार्किंग क्षेत्र की बारीकी से जाँच की जा रही है. फिलहाल परिसर को पूरी तरह खाली करा दिया गया है और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि धमकी की सत्यता की जाँच की जा रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और जांच में साइबर विशेषज्ञों की टीम भी शामिल की गई है.
मुंबई पुलिस ने कहा है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल हाईकोर्ट के आसपास तैनात किए गए हैं और सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर रखा गया है. फिलहाल कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी होने तक परिसर आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
इस धमकी ने शहर के कानूनी गलियारों में सनसनी फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सिरे से सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT